
सात दिन में खुलासा नहीं हुआ तो कोतवाल भी नपेगें
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। दिनदहाडे ज्वेलर्स शोरूम में पड़ी डकैती को एसएसपी ने गम्भीरता से लिया है। कप्तान ने सुरक्षा में कमी और सूचना देने में देरी के लिए ज्वालापुर के एक दरोगा को जिम्मेदार मानते हुए उसको लाइन हाजिर किया गया है। वहीं कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक को डकैती के खुलासे के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है। खुलासा न होने पर ज्वालापुर कोतवाल के खिलाफ भी कार्यवाही की बात कही गयी है।
बताते चले कि कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्तर्गत एक्सिस बैंक के समाने गुरूवार की दोपहर को आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने तमंचे की नोेक पर गार्ड सहित स्टाॅफ को बंधक बनाकर करीब पौने घण्टे तक शोरूम को खंगालते हुए लूट को अंजाम देकर भाग निकलने में कामयाब रहे। दिनदहाडे शहर के मध्य में हुई डकैती की घटना को एसएसपी सेंथिल अबुदेंई कृष्णराज एस ने गम्भीरता से लेते हुए ज्वालापुर में तैनात दरोगा उमेश कुमार को सुरक्षा मे कमी और सूचना देने में दूरी के लिए जिम्मेदार मानते हुए लाइन हाजिर किया है। वहीं कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक चन्द्र चन्द्राकर नैथानी को सात दिन का घटना के खुलासे के लिए समय दिया गया है। अगर निर्धारित समय सीमा के भीतर ज्वेलर्स शोरूम की डकैती का खुलासा नहीं होता तो ज्वालापुर कोतवाल पर भी कार्यवाही की बात कही है।