
ज्वेलर्स एसो. ने दिया खुलासे के लिए 48 घंटे का एल्टीमेंटम
सर्राफा कारोबारियों सहित जिला व्यापार मण्डल ने किया प्रदर्शन
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ज्वेलर्स शोरूम में पडी डकैती के विरोध् में आज सर्राफा बाजार बंद रहा, सर्राफा कारोबारियों व जिला व्यापार मण्डल पदाधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना का विरोध् जताते हुए प्रदर्शन करते हुए डकैती का जल्द खुलासा करने की मांग की। ज्वेलर्स एसोसिएशन पंचपुरी हरिद्वार ने मोरा तारा ज्वेलर्स शोरूम में दिनदहाडे पड़ी डकैती के विरोध् में शुक्रवार को सर्राफा बाजार बंद करने की घोषणा की गयी थी। वहीं जिला व्यापार मण्डल पदाधिकारियों ने भी घटना को लेकर विरोध् जताते हुए व्यापारियों से मोरा तारा ज्वेलर्स शोरूम पर पहुंचकर अपना विरोध प्रकट करने का आग्रह किया था।
इसी क्रम में आज ज्वेलर्स एसोसिएशन पंचपुरी हरिद्वार के आहवान पर पूरा सर्राफा बाजार बंद रहा। सर्राफा व्यापारियों सहित जिला व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष सुरेश गुलाटी, महामंत्री संजीव नैय्यर सहित भारी संख्या में व्यापारी मोरा तारा ज्वेलर्स शोरूम पर पहुंचकर दिनदहाडे पड़ी डकैती को विरोध् करते हुए प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने डकैती की घटना को 48 घण्टे के भीतर खुलासा करने का एल्टीमेंटम पुलिस प्रशासन को दिया है।
ज्वेलर्स एसोसिएशन पंचपुरी हरिद्वार अध्यक्ष नीरज गुप्ता ने कहा कि अगर 48 घंटे के भीतर डकैती का खुलासा करते हुए आरोपियों की गिरफ्रतारी नहीं हुई तो ज्वेलर्स एसोसिएशन पंचपुरी हरिद्वार जिला व्यापार मण्डल के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन खड़ा करेगें। मौके पर पहुंचे एसएसपी सेंथिल अबुदेंई कृष्णराज एस और नगर पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय ने गुस्सााएं व्यापारियों को भरोसा दिलाया हैं कि जल्द ही घटना का खुलासा करते हुए बदमाशों को गिरफ्रतार कर लिया जाएगा। पुलिस की कई टीमे बदमाशों की तलाश में जुटी है। पुलिस प्रशासन अपने स्तर से हर मुमकिन कौशिश बदमाशों को दबोचने के लिए कर रहा है। पुलिस प्रशासन पुलिस प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि ज्वेलर्स व बैंक आदि स्थानों पर पुलिस तैनाती की व्यवस्था की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।