आरोपियों से अलग-अगल कम्पनी के 11 मोबाइल बरामद
मोबाइलों को ठिकाने लगाने के लिए जाते वक्त पुलिस ने दबोचा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने सूचना पर बाइक सवार दो मोबाइल झपटमारों को गिरफ्रतार किया है। जिनके पास से पुलिस ने 11 मोबाइल बरामद किये है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अलग-अलग क्षेत्रों से मोबाइल झपटने की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जिनको पुलिस ने मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने बताया कि रजत कुमार पुत्र स्व. राजकुमार निवासी धनपुरा पथरी हरिद्वार ने 03 अप्रैल को कोतवाली में तहरीर देते हुए शिकायत की थी। तहरीर में कहा गया था कि 28 मार्च की रात को वह पैदल आर्यनगर ज्वालापुर क्षेत्र से गुजर रहा था। इसी दौरान बाइक सवार दो युवकों ने उसके हाथ से मोबाइल झपटकर फरार हो गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए रेल चौकी प्रभारी प्रवीण रावत के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी। पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए बाइक सवारों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी।
इसी दौरान सोमवार की शाम को सूचना मिली कि बाइक सवार दो युवक मोबाइल बेचने के फिराक में हैं जिनके पास 8-10 मोबाइल है। जोकि लालपुल से होते हुए सराय की ओर जा रहे है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने बिना वक्त गंवाये सराय अंडर पास के पास बताये गये बाइक नम्बर व हुलिये के दो युवकों को दबोच लिया। जिनकी तलाशी लेने पर पुलिस टीम ने उनके पास से अलग-अलग कम्पनी के 11 मोबाइल बरामद किये।
पुलिस आरोपियों को पकड़ कर कोतवाली लेकर पहुंची। जहां पर पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम अहसान पुत्र नसीम अहमद निसासी पीठ बाजार सीएमआई हाॅस्पिटल ज्वालापुर और शोएब पुत्र महमूद निवासी मौहल्ला मनीर गंज कोल्हुवाली मजिस्द के पास कोतवाली बिजनौर यूपी हाल पीठ बाजार सीएमआई हाॅस्पिटल के पास ज्वालापुर बताते हुए खुलासा किया कि वह सुनसान रास्ते या फिर रात को अकेले मोबाइल पर बात करने वाले लोगों के हाथ से मोबाइल झपट कर फरार हो जाते थे। उन्होंने हरिद्वार के अलग-अलग क्षेत्रों में मोबाइल झपटमारी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंध्ति धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल होने वाली बाइक को सीज किया गया है।
