पुलिस ने कब्बाडी के गोदाम से किये चोरी के पाइप बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने लोहे के पाइप चोरी का खुलासा करते हुए कब्बाडी सहित पांच लोगों को गिरफ्रतार किया है। जिनके पास से पुलिस ने चोरी किये गये लोहे के पाइप बरामद किये है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उनको जेल भेज दिया।
ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक चन्द्र चन्द्राकर नैथानी ने बताया कि 14 जून को प्रदीप कुमार शर्मा पुत्रा स्व. धर्मवीर शर्मा निवासी मौ. घोसियान ज्वालापुर हरिद्वार ने तहरीर देते हुए शिकायत की थी कि उसके मकान के बाहर रखे लोहे के 30 पाइप 12 जून की देर रात को मुकुद पुत्र जुगनू उर्फ बंटी ने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी कर ले गया। पुलिस ने तहरीर के आधर पर आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदता दर्ज कर जांच शुरू की।
इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मुकुद अपने साथियों के साथ मौ. घोसियान ज्वालापुर स्थित कब्बाडी के गोदाम में मौजूद है। सूचना पर पुलिस ने कब्बाडी के गोदाम में छापा मारकर मौके से कब्बाडी सहित पांच लोगों को गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस ने कब्बाडी के गोदाम से चोरी के 20 लोहे के पाइप भी बरामद कर लिये।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम मुकुद पुत्र जुगनू निवासी गुघाल मन्दिर धीरवाली ज्वालापुर, शुभम पुत्र पवन निवासी भैरो मन्दिर धीरवाली ज्वालापुर, दीपक पुत्र अभिमन्यु निवासी उपरोक्त, अबरार पुत्र गफूर अहमद निवासी मौ. घोसियान ज्वालापुर और कब्बाडी सावेज पुत्र जाहीद निवासी अहबाबनगर ज्वालापुर बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया।
