सोने-चांदी के जेवरात, पासपोर्ट, घड़ियां व हजारों की नगदी बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने नक्षत्र वाटिका में बंद मकान का ताला तोड कर लाखों चोरी का खुलासा करते हुए कार सवार दो लोगों को गिरफ्रतार किया है। जिनके पास से पुलिस ने लाखों के जेवरात व हजारों की नगदी बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बंद मकानों की रैकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया हैं।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने बताया कि अजय कुमार पुत्र वेद प्रकाश निवासी बी-22, नक्षत्र वाटिका ज्वालापुर हरिद्वार ने 26 फरवरी को तहरीर देते हुए शिकायत की थी कि 21 फरवरी को दिन में अज्ञात लोगों द्वारा उसके बंद मकान का ताला तोड कर घर में रखे सोने-चांदी के जेवर, हजारों की नगदी, घड़ियां, पार्सपोर्ट आदि समान चोरी कर ले गये है।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया। डीआईजी व एसएसपी डाॅ. योगेन्द्र सिंह रावत ने चोरी की घटना के खुलासे के लिए पुलिस की दो टीमों को गठन करते हुए सीआईयू को भी शामिल किया गया। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। जिसमें एक कार संदिग्ध् देखी गयी। पुलिस ने कार के आधार पर चोरों तक पहुंचने के लिए मुखबिरों की भी मदद ली गयी।
पुलिस चोरी की वारदात के खुलासे में जुटी थी। इसी दौरान पुलिस को सोमवार की शाम को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की वारदात स्थल पर दिखाई दी गयी कार में सवार दो लोगों को रानीपुर झाल की ओर जाते देखा गया है। जोकि किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस ने बिना वक्त गंवाये सीआईयू प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट को मामले की जानकारी दी। जिसपर पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने रानीपुर झाल पर चैंकिग अभियान शुरू कर दिया।
इसी दौरान संदिग्ध् कार आती नजर आयी, जिसको रोकने का प्रयास किया तो चालक ने कार को मोड कर वापस भगाने का प्रयास किया। लेकिन टीम ने कार को घेर घोट को रोक लिया और कार सवार दो लोगों को दबोच लिया। पुलिस टीम ने कार से नक्षत्र वाटिका से चोरी किये गये सोने-चांदी के जेवरात , घड़ियां, पासपोर्ट, 43 हजार की नगदी आदि समान बरामद किया। पुलिस आरोपियों को लेकर कोतवाली पहुंची।
जहां पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम पुष्पेन्द्र उर्फ कलवा पुत्र भिक्कन निवासी ग्राम मनोहरगढी औरंगाबाद बुंलदशहर और मामचंद पुत्र डालचंद निवासी ग्राम बरम अगौता बुलंदशहर यूपी बताते हुए खुलासा किया कि वह बंद मकानों की रैकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देते है। उन्होंने ही नक्षत्र वाटिका के बंद मकान का ताला तोड कर चोरी की थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जिनको मेडकिल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। ;

