
दो लाख की नगदी, सोने के दो पैंडल, आलानकब और चाकू बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। तीन माह पूर्व हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए ज्वालापुर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्रतार किया है। जिसके पास से पुलिस ने दो लाख की नगदी, सोने के जेवरात, आलानकब और चाकू बरामद किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने ज्वालापुर में चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदेई कृष्णराज एस ने मंगलवार को रोशनाबाद पुलिस मुख्यालय के सभागार में पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि 05 नवम्बर 19 को श्रीमती माला पत्नी भरत महाकुण्ड निवासी आर्यनगर कोयला डिपो वाली गली ज्वालापुर न अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी कर लाखों की नगदी सहित लाखों के सोने के जेवरात चोरी कर लिए जाने का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने पीडिता की तहरीर के आधार पर चोरों की शिनाख्त के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को खगांलते हुए तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने चोरी के खुलासे के लिए मुखबिरों को भी लगाया गया था। इसी दौरान बीते दिन मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक संदिग्ध् को चौधरी चरण सिंह घाट से शिवमूर्ति की तरफ जाने वाले मार्ग से दबोच लिया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम दिलशाद उर्फ मानी पुत्र इलियास निवासी नदीम काॅलोनी कुतुबशेर सहारनपुर यूपी बताते हुए खुलासा किया कि उसने ही ज्वालापुर में दिन के समय एक तीन मंजिला मकान की रैकी करते हुए रात को मकान का मैन गेट का ताला तोड कर मकान में रखे 1,35,000 की नगदी सहित लाखों रूपये के सोने-चांदी के जेवरात चोरी किये थे। मकान से चोरी की गयी नगदी को उसने खर्च कर दी और जेवरातों को सुनार साजिद पुत्र अब्दुल मलिक निवासी वैष्णों पैलेस के पास वाली गली चौकी निर्यात निगम मण्डी सहारनपुर यूपी को बेच दिये। एसएसपी ने बताया कि आरोपी ने कबूल किया हैं कि जेवरात के बदले में उसको दो लाख नगद मिले और दो सोने के पैंडेल भी खरीदे थे। पुलिस ने आरोपी से दो लाख की नगदी, सोने के दो पैंडल, आलानकब और एक चाकू बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह आदि मौजूद थे।