
व्यापारी ने अपने ही तीन कर्मचारियों पर लगाया आरोप
पीडित ने की कोतवाली में शिकायत, पुलिस जांच में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। हार्डवेयर के गोदाम से लाखों के माल चोरी के मामले में व्यापारी ने ज्वालापुर में तहरीर देकर अपने ही तीन कर्मचारियों पर चोरी करने का आरोप लगाया है। ज्वालापुर बाजार में माल बेचने के लिए अन्य व्यापारी से सम्पर्क साधने के दौरान चोरी का खुलासा हुआ। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यापारी राजेश कुमार निवासी पुरानी सब्जी मण्डी ज्वालापुर ने शनिवार को कोतवाली ज्वालापुर में तहरीर देते हुए शिकायत की हैं कि उसकी अग्रवाल ट्रेडिंग कम्पनी के नाम से हार्डवेयर की दुकान है और गोदाम दुकान के पीछे है। उसको कुछ समय से गोदाम से सामान चोरी होने का सदेंह हो रहा था। जब उसके द्वारा सामान को चैक किया गया तो गोदाम से करीब 2-3 लाख का माल गायब मिला। जिसके सम्बंध में उसने दुकान के कर्मचारियों से पूछताछ की गयी। लेकिन उन्होंने चोरी मामले में अनभिज्ञता प्रकट की। इसी बीच कटहरा बाजार ज्वालापुर स्थित मेहता ट्रेडर्स के स्वामी सौरभ मेहता का फोन आया। जिन्होंने बताया कि उसके पास ज्वालापुर के एक ठेकेदार ने बेचने के लिए आप की दुकान के कुछ सामान के फोटो व्हाटसएप पर भेजे है।
सौरभ मेहता ने वही फोटो उसके व्हाटसएप पर भेज दिये। जोकि उसकी ही दुकान का माल था। जिसके बाद उन्होंने अपने कर्मचारियों से चोरी के मामले में पूछताछ की गयी। जिसपर तीन कर्मचारियों ने चोरी करने की बात को कबूला है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने बतााया कि हार्डवेयर व्यापारी ने गोदाम से चोरी होने की शिकायत की है। जिन्होंने अपने ही तीन कर्मचारियों पर चोरी करने का शक जाहिर किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।