पुरानी आनाज मण्डी से की थी आरोपी ने बाइक चोरी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने पुरानी आनाज मण्डी से चोरी हुई बाइक को बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्रतार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलापफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चंद्र चंद्राकर नैथानी ने बताया कि 31 मई 2021 को पुरानी आनाज मण्डी से बाइक चोरी की शिकायत सुनील कुमार पुत्र श्याम लाल निवासी ग्राम थिथोला मंगलोर हरिद्वार ने कोतवाली ज्वालापुर में तहरीर देते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस मुकदमें के आधार पर बाइक की तलाश में जुटी थी। पुलिस बीती रात बाजार चैकी प्रभारी देवेेन्द्र सिंह चौहान अपने सहयोगियों के साथ हरिलोक तिराहे पर चैकिंग अभियान पर थे कि इसी दौरान बाइक सवार को रोका गया। जिससे बाइक के सम्बंध् में पेपर मांगे गये। जोकि नहीं दिखा पाया और ना ही कोई संतोषजनक जबाब दे सका।
पुलिस संदिग्ध् को कोतवाली लेकर पहुंची और सख्ती दिखाई तो उसने सच्चाई उगल दी। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम बिलाल पुत्र याकूब निवासी मौ. पांवधोई ज्वालापुर बताते हुए खुलासा किया कि उसने बाइक को पुरानी आनाज मण्डी से 31 मई को चोरी की थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया।
