
पत्रकार विकास खरे को पुलिस ने 50 हजार की नगदी के साथ रंगेहाथों दबोचा
आरोपः लिपिक की चोरी छुपके वीडियों बनाकर, एडिट कर मांगे जा रहे थे 20 लाख
निगम ठेकेदार से वार्ता के क्रम में डिमांड की राशि घटा कर 16 लाख जा रहे थे मांगे
एसएसपी के निर्देश पर एसपी देहात व सीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबोचा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। नगर निगम कार्यालय रूड़की के लिपिक से वीडियों वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते हुए वसूले गये 50 हजार के साथ रंगेहाथों सिविल लाइन रूड़की पुलिस द्वारा एक पत्रकार को गिरफ्तार किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने लिपिक की तहरीर पर आरोपी पत्रकार के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस द्वारा दबोचे गये पत्रकार के हरिद्वार के पत्रकारों की सर्वोच्च संस्था के कुछ पत्रकारों के साथ मधुर सम्बंध बताये जा रहे है। आरोप हैं कि पुलिस द्वारा दबोचा गया पत्रकार निगम के लिपिक को उसकी गोपनीय वीडियों वायरल करने की धमकी देकर 20 लाख की डिमांड कर रहा था। लेकिन बाद में उसने अपनी डिमांड की रकम कम करते हुए लिपिक से 16 लाख मांगे जा रहे थे।
कोतवाली रूड़की प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि नगर निगम रूड़की के लिपिक राजीव भटनागर ने तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि 10-12 दिन पूर्व एक कथित पत्रकार विकास खरे उनके कार्यालय पहुंचा, उस वक्त सहायक अभियंता प्रेम कुमार शर्मा भी मौजूद थे। पत्रकार विकास खरे ने निगम की ठेकेदारी और ठेके की बात की। जिसको पत्रकार ने अपने मोबाइल में चुपचाप रिकार्ड कर ली। आरोप हैं कि पत्रकार ने ब्लैकमेल करने की नीयत से वीडियों को एडिट कर निगम में तैनात जेई गुरूदयाल को किसी के माध्यम से दिखाई गई। जिसकी जानकारी मिलने वह घबरा गये। इसी दौरान ठेकेदार निखिल वर्मा को मामले से अवगत कराया गया कि पत्रकार वीडियों के जरिये उनको मानसिक रूप से परेशान कर रहा हैं। जिसपर ठेकेदार निखिल वर्मा बोला कि पता लगाता हूॅ।
आरोप हैं कि ठेकेदार ने अपने तरीके से सहायक अभियंता प्रेम कुमार शर्मा को बताया कि पत्रकार विकास खरे 20 लाख की डिमांड कर रहा है। साथ ही आज रात 16 लाख में मामला तय रकम लेने की बात कही है। लिपिक ने अपनी तहरीर में आगे कहा कि इतना पैसा उनके पास ना होने पर सहयागियों ने उसका हौसला बढाते हुए पूरे मामले की शिकायत पुलिस से करने का सुझाव दिया। इसी दौरान पत्रकार द्वारा ठेकेदार को पैसा लेकर कौर कॉलेज रूड़की के पास बुलाया गया। पत्रकार की ठेकेदार से जो भी वार्ता हुई उसको ठेकेदार निखिल वर्मा ने रिकार्ड कर ली। पुलिस ने पीडित लिपिक की तहरीर पर पत्रकार विकास खरे के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घटना का संज्ञान लेते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी रूडकी के नेतृत्व मे उनको तत्काल पुलिस टीम गठित कर आरोपी पत्रकार की गिरफ्तार करने के लिए आदेशित किया गया। पुलिस टीम ने पीडित लिपिक राजीव भटनागर के माध्यम से आरोपी पत्रकार के साथ वार्ता का क्रम जारी रखा। आरोपी पत्रकार ने लिपिक को कोर अंडर पास बुलाया गया, लेकिन जब लिपिक मौके पर पहुंचा तो आरोपी वहां पर नहीं मिला। जब लिपिक राजीव भटनागर ने आरोपी पत्रकार विकास खरे को व्हाटसअप कॉल किया गया, तो उसने लिपिक को शांतरशाह अंडर पास पर बुलाया गया। जहां पर पुलिस टीम ने आरोपी पत्रकार को लिपिक से 50 हजार की नगदी लेते हुए रंगेहाथों दबोच लिया।