
घायल कोठारी को किया हॉयर सेंटर रेफर, दो अज्ञात पर मुकदमा
सीसीटीवी कैमरे में हमला करने वाले आरोपी हुए कैद, पुलिस तलाश मेें जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के कोठारी पर सोमवार की रात वापस अखाड़े में लौटते वक्त रास्ते में दो अज्ञात युवकों ने बेेसवॉल व बैट से हमला कर गम्भीर घायल कर दिया। घायल कोठारी को उपचार के लिए शहर के निजी हॉस्पिटल ले जाया गया। चिकित्सकों ने घायल की हालत देखते हुए उसको हॉयर सेंटर रेफर कर दिया। एसपी सिटी ने घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना की जानकारी लेते हुए अधिनस्थों को बदमाशों की गिरफतारी के निर्देश दिये। कोतवाली नगर में दो अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जूना अखाड़े के कोठारी महंत महाकाल गिरि पर बीती रात अखाड़े लौटते वक्त भैरों मन्दिर पार्किग के समीप अंधेरे में अचानक दो अज्ञात युवकों ने बेसवॉल व बैट से हमला कर दिया। मंहत के चिलाने पर अखाड़े के साधु-संत मौके की ओर दौड़ेे, लेकिन तब तक दोनों हमलावर मौके से फरार होने में कामयाब रहे। बताया जा रहा हैं कि घायल कोठारी को उपचार के लिए शहर के एक निजी हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां पर उनकी हालत गम्भीर देखते हुए उनकोे हॉयर सेंटर रेफर कर दिया।
बताया जा रहा हैं कि घटना की जानकारी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत महेश पुरी ने कोतवाली नगर पुलिस को दी। सूचना पर कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेेन्द्र सिंह कठैत, एसएसआई विनोद थपलियाल समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचे। जिन्होंने घटना की जानकारी लेने के बाद घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। बताया जा रहा हैं कि कैमरे में दो युवक कोठारी पर बेसवॉल व बैट से हमला करते और भागते नजर आ रहे है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहे दोनों युवकों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश में जुटी है।
घटना के सम्बंध् में अखाड़ा सचिव श्रीमहंत महेश पुरी की ओर से दो अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने जूना अखाड़े पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए मामले की जानकारी ली। बताया जा रहा हैं कि पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने भी अखाड़े के पदाधिकारियों से फोन पर घटना की जानकारी लेते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्रतारी का भरोसा दिलाया है।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि कोठारी पर हुए हमले के सम्बंध में अखाड़ा सचिव श्रीमंहत महेश पुरी की तहरीर पर दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी, जिनको जल्द गिरफ्रतार कर लिया जाएगा।