अनिमितताओं के आरोप को लेकर किया गया हैं निलंबित
निलंबित के बाद बैठक में हिस्सा लेने पर हुआ विरोध
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जिला पंचायत की बैठक में शनिवार को जमकर हंगामा हुआ। निलंबित उपाध्यक्ष राव आफाक की मौजूदगी को लेकर सदस्यों ने विरोध जताते हुए हंगामा। जिसके चलते दोनो पक्ष आपस में भिड़ गये और हाथापाई हो लगी। बैठक में हुए हंगामे को मौजूद सदस्यों ने मामले को शांत कराया। बताते चले कि बीते रोज पंचायत राज सचिव ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव आफाक अली को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित कर दिया था। राव आफाक अली पर अनियमितता के आरोप लगे थे। जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा जांच के बाद कि गई संस्तुति पर राव आफाक अली को निलंबित किया गया। राव आफाक पर वित्तीय और प्रशासनिक अनियमितता के आरोप लगे थे। बताया जा रहा हैं कि प्राथमिक जांच में सभी आरोप सही पाए गए। शनिवार को जिला पंचायत के सभागार में आयोजित बैठक में भाग लेने राव आफाक अली पहुंचे। निलंबित होने के कारण सदस्य बिजेन्द्र चौधरी ने बैठक में हिस्सा लेने से मना किया। इसके विरोध् में राव आफाक अली ने कहा कि यदि जिला पंचायत अध्यक्ष और अपर जिला सचिव उन्हें लिखित में यह देते है कि उन्हें बैठक में हिस्सा लेने का अधिकार नही हैं वे बैठक छोड़कर चले जाएगें। इस बात पर बैठक में जमकर हंगामा होना शुरू हो गया। हंगामे के कारण विजेंद्र चौधरी व राव आफाक अली के बीच हाथापाई होने लगी। वहां मौजूद भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल व अन्यों ने बीच बचाव कर मामले को शांत करवाया। रामा पार्क अली ने बताया कि उन्हें जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद से निलंबित किया गया है लेकिन सदस्य होने के नाते वे बैठक में भाग ले सकते थे। लेकिन राजनीति के चलते उन्हें अपमानित करने के उद्देश्य से हाथापाई की गई।
