अध्यक्ष डाॅ. शशिकांत, महासचिव डाॅ. अनमोल, कोषाध्यक्ष डाॅ. चंदन मिश्रा बने
लीना बनौधा
हरिद्वार। जिला अस्पताल हरिद्वार में प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ की जिला हरिद्वार इकाई का दो वार्षिक चुनाव सम्पन्न हुए। संघ के अध्यक्ष पद पर दोबारा डाॅ. शशिकांत को चुना गया है। जबकि महासचिव डाॅ. अनमोल, उपाध्यक्ष पद पर तीन चिकित्सकों डाॅ. यशपाल तोम, डाॅ. अनिल वर्मा, डाॅ. वर्षा बिष्ट और डाॅ. प्रशांत सैनी, सचिव डाॅ. अमन चावला, कोषाध्यक्ष डाॅ. चंदन मिश्रा, उप सचिव डाॅ. शादाब सिद्धीकी, डाॅ. वैभव कोहली, जिला प्रतिनिधि डाॅ. राम प्रकाश और मीडिया प्रभारी पद पर डाॅ. तरूण मिश्रा को चुना गया है। इसके अलावा प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ की जिला हरिद्वार इकाई के संरक्षक मण्डल में सीएमओ खगेन्द्र कुमार, पीएमएस डाॅ. राजेश गुप्ता, वरिष्ठ फिजिशियन डाॅ. संदीप टण्डन और डाॅ. मनीष दत्त शामिल है। इस अवसर पर दोबारा अध्यक्ष पद पर चुने गये डाॅ. शशिकांत ने कहा कि दोबारा इस पद पर उनको जो जिम्मेेदारी सौपी गयी है। उसका निर्वाहन वह ईमानदारी के साथ करेगें। और चिकित्सकों के हितों की रक्षा के लिए हर वक्त तैयार रहेगें।
