 
                फाउडेशन ने जिला अस्पताल के पीएमएस व सीएमएस को सौपी
शवों को सही सलामत शमशान घाटों तक पहुंचने में होगी सहुलियत
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। परिवर्तन वेलफेयर फाउडेशन ने शुक्रवार को जिला अस्पताल पहुंचकर लावारिस शवों के पोस्टमार्टम के बाद इस्तेमाल होने वाली सामग्री को दान दी है। फाउडेशन की ओर से संदीप ने जिला अस्पताल के पीएमएस डाॅ. सीपी त्रिपाठी व कार्यवाही सीएमएस डाॅ. चंदन मिश्रा को सौपी है।
कार्यवाही सीएमएस डाॅ. चंदन मिश्रा ने बताया कि परिवर्तन वेलफेयर फाउडेशन की ओर से संदीप जी उनसे मिले। जिन्होंने फाउडेशन की ओर जिला अस्पताल को दान में दस्ताने व बैडशीट देने की अपनी इच्छा व्यक्त की। जिसपर उन्होंने सुझाव दिया कि अगर आप कुछ देना चाहते हैं तो लावारिस शवों के पोस्टमार्टम के बाद उन्होंने वाली सामग्री दान देें। जिससे लावारिस शवों को सही सलामत शमशान घाटों तक पहुंचने में सहुलियत होगी। दस्ताने व बैडशीट के लिए जिला अस्पताल के पास बजट होता हैं, लेकिन लावारिस शवों के लिए इस्तेमाल सामग्री के लिए कोई बजट की व्यवस्था नहीं होती। जिसको परिवर्तन वेलफेयर फाउडेशन की ओर से उनके इस सुझाव को स्वीकार कर लिया गया। जिन्होंने लावारिश शवों के लिए इस्तेमाल सामग्री आज उनको सौपी गयी है।

 
                                    
 
                 
                 
                