
पीएमएस डाॅ. गुप्ता को सम्मान के लिए बधाईयों का सिलसिला जारी
लीना बनौधा
हरिद्वार। आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्राी जन आरोग्य योजना एवं अटल आयुष्मान योजना उत्तराखण्ड के योेजना के तहत मरीजों को बेहतर उपचार करने पर राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के द्वारा जिला अस्पताल हरिद्वार को भी चिहिंत किया गया था जिसके तहत गत दिनों देहराूदन में एक समारोह के दौरान प्रदेश मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक राजेश गुप्ता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसके बाद जिला अस्पताल प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. राजेश गुप्ता को से बधाई सदेंश मिलने का ताता लगा हुआ है। इसी क्रम में उत्तरांचल कर्मचारी शिक्षक संगठन की ओर से भी डाॅ. राजेश गुप्ता को बधाई देते हुए उनको एक प्रशस्ति पत्र भी दिया गया है। जिला अस्पताल द्वारा मरीजों की प्रति सर्मपण भाव से सेवा को देखते हुए मुख्यमंत्री से मिले सम्मान के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों व समाजिक संगठनों द्वारा प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. राजेश गुप्ता को बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी है। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. राजेश गुप्ता के नेतृत्व में जिला अस्पताल द्वारा अच्छा प्रदर्शन करने पर मुख्यमंत्री से मिले सम्मान के बाद अस्पताल के चिकित्सकों सहित स्टाॅफ द्वारा डाॅ. राजेश गुप्ता को फूलों का गुलदस्ता देकर बधाई दी है।