
आरोपी दम्पति ने किया जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल
पत्रकार ने अपनी व परिवार की पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जेल से छुटते ही पडौसी पर पत्नी संग वरिष्ठ पत्रकार के घर पहुंचकर गाली गलोच व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसको व परिवार को जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। जिसके सम्बंध् में पीडित पत्रकार ने कोतवाली नगर में तहरीर देते हुए आरोपी दम्पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने तथा अपनी व परिवार की जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई हैं।
जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पत्राकार वेदप्रकाश चौहान निवासी आरती होटल के पीछे कोतवाली नगर हरिद्वार ने कोतवाली नगर में शुक्रवार को तहरीर देते हुए आरोप लगाया हैं कि पड़ौसी भवानी शरण विश्नोई और उसकी पत्नी सुषमा विश्नोई ने आज सुबह उसके घर पहुंचकर गाली गलोच करते हुए जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए धमकी दी कि वह अब जेल से छुटकर आ गया है। वह उससे व उसके परिवार को जान से मार देेगा। और जाते-जाते ऐलानिया धमकी भी दी कि आज से अपने दिन गिनने शुरू कर दे, मैं तूझे जिंदा नहीं छोडूगा। पत्रकार ने अपनी व परिवार के जान-माल की सुरक्षा की गुहार पुलिस से लगाई है।
बता दें कि 04 अगस्त 22 को वरिष्ठ पत्रकार वेदप्रकाश चौेहान के घर में पडौसी भवानी शरण विश्नोई, उसकी पत्नी सुषमा विश्नोई समेत चार लोगों ने घुसकर गाली गलोच करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की गयी थी। जिसके सम्बंध् में न्यायालय की ओर से आरोपियों को समन जारी किये थे। भवानी शरण विश्नोई व उसकी पत्नी सुषमा विश्नोई का समन तामिल होने के बाद भी दम्पति न्यायालय में पेश नहीं हुआ। जिसपर न्यायालय ने दम्पति के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए थे। जिसपर पुलिस ने 10 मई 22 को पुलिस ने भवानी शरण बिश्नोई को घर से गिरफ्रतार कर लिया था जबकि उसकी पत्नी फरार हो गयी थी। पुलिस ने भवानी शरण को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया था। जिसके बाद सुषमा विश्नोई भी न्यायालय में पेश हुई, जिसको न्यायालय ने जमानत दे दी थी।