
आरती चितकारिया को कई मंच व संस्थाओं से किया जा चुका हैं सम्मानित
लीना बनौधा
हरिद्वार। जीजीआईसी (राजकीय कन्या इंटर कॉलेज) ज्वालापुर धीरवाली में तैनात प्रधानाचार्य आरती चितकारिया को साक्षरता प्रहरी सम्मान से सम्मानित किया गया। विशिष्ट उत्कृष्ट कार्यों के लिए डॉ. यादवेंद्र नाथ मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से संचालित राष्ट्रव्यापी प्रकल्प उद्घोष: शिक्षा का नया सवेरा ने उन्हें यह सम्मान दिया है।
अंर्तराष्ट्रीय साक्षरता दिवस- 2020
डॉ. यादवेन्द्र नाथ मैमोरियल ट्रस्ट की ओर से संचालित राष्ट्रव्यापी शैक्षिक प्रकल्प उदघोष: शिक्षा का नया सवेरा ने अंर्तराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर ऑनलाईन साक्षरता प्रश्नावली व साक्षरता प्रहरी सम्मान के लिए नि:शुल्क ऑनलाईन वर्चुअल कार्यक्रम किया था। जिसमें जीजीआईसी ज्वालापुर धीरवाली की प्रधानाचार्य आरती चितकारिया ने प्रतिभाग किया था। शिक्षा के अलावा साक्षरता, सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर साक्षरता प्रहरी -2020 सम्मान दिया गया। आरती चितकारिया को इस सम्मान के अलावा वर्ष 2017 में दिल्ली में साहित्य सारथी सम्मान, 2019 में युगधारा फाउंडेशन लखनऊ ने मार्च ‘समाज भूषण’ व शब्द साधक सम्मान से नवाजा। महिला दिवस पर राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना मंच, उज्जैन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य के लिए उत्कृष्ट सेवा सम्मान, ‘समाज भूषण’ सम्मान, रचनात्मक प्रतिभा शिक्षक सम्मान, हिंदी सारथी सम्मान, नव किरण साहित्य सम्मान, राष्ट्रीय सहज विचार मंच समेत अन्य कई मंच और संस्थाओं की ओर से सम्मानित किया गया है।