
आरोपियों से एक—एक ब्लेड कटर बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली नगर पुलिस ने मंगलवार की रात को क्षेत्र में गश्त के दौरान जेब काटने की योजना बनाते चार लोगों को रोडीबेलवाला मैदान से गिरफ्रतार किया है। जिनके पास से पुलिस ने एक-एक ब्लेड कटर बरामद किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने जेब कटाने की योजना बनाने की बात कबूली है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंध्ति धराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि बीती रात रोडीबेलवाला चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल, खड़खड़ी चैकी प्रभारी विजेन्द्र कुमाई, पुलिस कर्मियों के साथ रोड़ीबेलवाला क्षेत्रा में गश्त पर थे। इसी दौरान चार संदिग्ध् नजर आये, जोकि पुलिस को देखते ही भागने लगे। जिनपर शक होने पर पुलिस ने चारों को घेर घोट कर दबोच लिया। जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से एक-एक ब्लेड कटर बरामद किया। आरोपियों को रोडीबलेवाला चौकी लाया गया।
जहां पर पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम रंजीत यादव पुत्र रामचन्द्र यादव निवासी ग्राम चिकना थाना रोल पो0 महोपुर जिला मधुबनी बिहार हाल रोडीबेलवाला झुग्गी बस्ती कोतवाली नगर हरिद्वार, मुनेश पुत्र रामदीन निवासी ग्राम जाटोसना पो0 जाटोसना थाना कौहाली जिला रेवाडी हरियाणा, राहुल पुत्र रतनलाल निवासी आजाद नगर निकट मण्डी समिति थाना मंझौला जिला संभल उत्तर प्रदेश हाल झुग्गी झोपडी रोडीबेलवाला कोतवाली नगर हरिद्वार और तरुण कुमार उर्फ मोंटी पुत्र राजेश कुमार निवासी अवन्तिका रोहिणी सेक्टर एक दुर्गा मन्दिर गली नम्बर-266 थाना मंगोलपुरी देहली हाल झुग्गी झोपडी रोडीबेलवाला कोतवाली नगर हरिद्वार बताते हुए खुलासा किया कि वह जेब काटने की योजना बनाा रहे थे कि पकड़े गये। पुलिस ने आरोपियों के खिलापफ सम्बंध्ति धराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।