
शिकायत पर अधिकारी मौन बने, कर रहे किसी घटना का इंतजार
वेदप्रकाश चौहान
हरिद्वार। किस तरह लोग अपनी निजी स्वार्थ के खातिर लोगों की जिंदगी को दाव पर लगा देते है। ऐसे धनासेठो को अपना हित साधने के लिए अगर बेकसूर की जिंदगी से खेेलना पड़े तो वह पीछे नहीं हटते। ऐसा ही एक मामला श्रवणनाथ नगर जाने वाले पुराना हैप्पी स्कूल मार्ग पर आरती होटल स्वामियों ने सार्वजनिक मार्ग के उफपर लेटर डाल दिया। जिनकी मंशा उसके उपर निर्माण कराने की थी। लेकिन ऐन वक्त पर जागरूक लोगों द्वारा नगर निगम सहित नगर मजिस्ट्रेट को शिकायत की गयी। जिसकारण होटल स्वामियों की मंशा धरी की धरी रह गयी। लेकिन अभी भी सार्वजनिक मार्ग के उफपर लेटर बदस्तूर बना हुआ है। जिसकी हालत इतनी खराब जर्जर हो पहुंच चुकी हैं कि कभी भी वहां से गुजरते लोगों पर गिरकर उनकी जान ले सकता है। बता देें कि पूर्व में भी जर्जर हो चुका लेटर गिर चुका हैं और अभी भी गिरने के कागार पर है। जिसके सम्बंध् में सम्बंधित अधिकारियों को लिखित शिकायत करने के बावजूद भी इस ओर कोेई ठोस कदम नहीं उठाये गये है। शायद वह भी किसी अनहोनी घटना के होने का इंतजार कर रहे है।