
21 दिन में ही 1 लाख से ज्यादा मिसकॉल मिली
लीना बनोधा
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी विधानसभा हरिद्वार में चल रहे अभियान के तहत भीमगोडा, बरह्मपुरी, मॉडल कालोनी, अहबाब नगर, विवेक बिहार, टिबड़ी, कनखल, मायापुर और रामलीला ग्राउंड क्ष्रेत्र पर डोर टू डोर कार्यक्रम के तहत जनसंवाद किया। उत्तराखण्ड के 20 साल बनाम दिल्ली के 8 साल में हुए कार्यो की जानकारी दी। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी ने कहा की आज इस अभियान को 23 दिन हो चुके है, पूरे प्रदेश में 45 दिन में 1 लाख लोगों को जोड़ने एवं 4500 छोटी बड़ी जनसभाएं रखने का लक्ष्य पार्टी द्वारा रखा गया था, परंतु 21 दिन में ही 1 लाख से ज्यादा मिसकॉल प्राप्त हो चुकी है। भविष्य में ये आंकड़ा 4-5 लाख के बीच जाएगा, जो पार्टी के अनुमान से भी ज्यादा समर्थन पार्टी को मिल रहा है। जनता आप पार्टी में अपना भविष्य देख रही है। बीजेपी और कांग्रेस से जनता त्रस्त हो चुकी है। पूर्व जिला सचिवअनिल सती ने कहा की दिल्ली मॉडल अब देश मे ही नही अपितु पूरे विश्व मे एक मिसाल बन चुका है गुजरात( सूरत ) निकाय चुनाव में आप ने 27 सीट जीतकर ये साबित कर दिया कि दिल्ली मॉडल गुजरात मॉडल पर भारी पड़ा है। जनता डोर टू डोर अभियान में बढ़चढ़कर हिस्सा ले रही है और खुद से आगे आकर मिसकॉल कर रही है। प्रदेश की जनता 2022 का इंतजार कर रही है। इस बार बड़े बड़े सुरमा जनता के जुनून के आगे धूल चाटते नजर आएंगे, क्योकि इस बार का चुनाव जनता लड़ेगी। मीडिया प्रभारी सचिन बेदी ने कहा कि आज हर वर्ग उपेक्षित है। महंगाई चरम पर है गैस , तेल के दाम आसमान छू रहे है कोरोना की मार झेल रही जनता पर महंगाई ने कमर तोड़ कर रख दी। डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर असफल साबित हुई है। डोर टू डोर कार्यक्रम में हेमा भण्डारी, अनिल सती, तनुज शर्मा संगठन मंत्री, एडवोकेट सचिन बेदी, पवन कुमार, अर्जुन सिंह, आशीष श्रीवास्तव, सुरेश कुमार ,रोहित पेवल, मीनाक्षी, मयंक गुप्ता, अरुण कुमार, गुरु कार्तिक, अंकुर तेश्वर, नीलेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।