
सरकार ने पदोन्नति में आरक्षण की व्यवस्था को किया समाप्त
जनरल ओबीसी कार्मिकों ने खुशी जाहिर कर मनाई होली
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। उत्तराखण्ड सरकार द्वारा पदोन्नति में आरक्षण की व्यवस्था को समाप्त कर दिये जाने के बाद जनरल-ओबीसी कार्मिकों ने भी अपना धरना प्रदर्शन कार्यक्रम समाप्त कर दिया। संयोजक नीरज कुमार गुप्ता ने प्रान्तीय संगठन से वार्ता एवं शासनादेश का अवलोकन करने के उपरान्त सभा स्थल पर जनरल ओबीसी कार्मिकों की जीत की घोषणा करते हुए सरकार का आभार प्रकट किया। कार्मिकों ने जीत की खुशी का इजहार एक दूसरे को मिठाई खिलाकर किया। चूकि हड़ताली कार्मिकों ने होली न मनाने की घोषणा की थी, इसलिए इस जीत पर एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली भी खेली गयी। कार्मिकों ने जनपद के कर्मचारियों नेताओं को फूल मालाओं से लाद दिया तथा एक विजयी जुलूस राज्यकर विभाग से कोषागार चौक तक निकाला। इस अवसर पर संगठन के संयोजक नीरज कुमार गुप्ता एवं कार्यकारी अध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि यह जीत सारे जनरल ओबीसी कार्मिकों एवं समाज की जीत है। उन्होने जनरल ओबीसी की आवाज उठाने एवं इस जीत के लिए प्रान्तीय अध्यक्ष दीपक जोशी एवं महासचिव वीरेन्द्र गुसाई के साथ ही समस्त प्रदेश कार्यकारिणी का आभार व्यक्त किया। उन्होने इस आन्दोलन से जुड़े प्रत्येक कार्मिक का ध्न्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि इस जीत का प्रत्येक कर्मचारी बराबर का हकदार है। उन्होने विशेष रूप से महिला कार्मिकों के विशेष योगदान पर कहा कि यह जीत मातृ शक्ति की जीत है। उन्होने बताया कि शासन ने मा0 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दी गयी व्यवस्था के अनुसार पदोन्नति में आरक्षण की व्यवस्था समाप्त करते हुए समस्त अध्किारियों को आदेश जारी किया है कि सभी विभाग पदोन्नति में रिक्त पदों पर प्रत्येक दशा में एक सप्ताह के भीतर पदोन्नति की कार्यवाही सुनिश्चित करेें। संगठन के जिला मंत्री देवेन्द्र रावत, उपाध्यक्ष इमरान अंसारी, वैभव दीक्षित एवं देवश घिडियाल ने कहा कि कर्मचारियों ने बिना डरे जिस एकता और साहस का परिचय दिया वह बेमिसाल है। इस अवसर पर नीरज त्यागी, पंकज गुप्ता, राजीव यादव, सुशील गुप्ता, राजेश मारवाह, बलवंत सिंह पंवार, प्रमोद चैहान, गबर सिंह, प्रमोद नौटियाल, सीमा पाल, सुभाष चन्द, संतोष नेगी, विमल प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहें।