
जनपद प्रभारी मंत्री ने किया भेल आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण
कोरोना के उपचार एवं नियंत्रण की तैयारियों की समीक्षा
लीना बनौधा
हरिद्वार। पर्यटन, लघु सिंचाई, संस्कृति, जलागम, तीर्थाटन एवं जनपद प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने मंगलवार को जनपद भ्रमण पर हरिद्वार पहुंचे। यहां उन्होंने कोरोना महामारी उपचार में प्रयोग आने वाली आक्सीजन आपूर्ति की स्थिति, जनपद में इसकी पर्याप्त उपलब्धता की जानकारी लेने के लिए भेल आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया।
उन्होंने कार्यपालक निदेशक भेल संजय गुलाटी से मुलाकात करते हुए संकट के दौर में आगे बढ़कर सरकार के साथ सहभागिता निभाये जाने को लेकर आभार व्यक्त किया। उन्होंने जिलाध्किारी सी रविशंकर तथा सीएमओ एसके झा से कोरोना के उपचार एवं नियंत्रण जनपद की तैयारियों पर समीक्षा की। उन्होंने निरीक्षण में आक्सीजन प्लांट की क्षमता को बढ़ाये जाने तथा अन्य प्रकार के गैस सिलेंडरों का प्रयोग आक्सीजन सप्लाई में विकल्प के तौर पर किये जाने की सम्भावना पर विचार-विमर्श किया। तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए किस प्रकार विकल्प तैयार कर जनता को राहत दी जा सकती है इस पर भी भेल अधिकारियों के सुझाव लिये।
प्रभारी मंत्री ने बताया कि भेल की फिलिंग क्षमता को दस हजार तक बढ़ाये जाने तथा इसके लिए नया आक्सीजन प्लांट स्थापित किये जाने के सम्बंध् में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिख कर अनुरोध् किया गया है। उन्होंने भेल द्वारा इस संकट के समय में कोरोना रोगियों को प्राण वायु की आपूर्ति किये जाने के कार्य की प्रशंसा की। कहा कि प्लांट में काम कर रहे प्रत्येक कार्मिक की सेवा सराहनीय है। सभी कार्मिक कोरोना के संकट के इस समय में अपनी नौकरी के रूप में एक प्रकार से समाज सेवा कर रहे हैं।
श्री महाराज ने कहा कि जिले की आवश्यकता के अनुसार आपूर्ति कम नहीं होने दी जायेगी। आक्सीजन उत्पादन क्षमता को शीघ्र ही बढाने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने नागरिकों से भी अपील करते हुए कहा कि सभी कोरोनो से बचाव के नियम अपनाये, गाइड लाइन का पालन करें। थोड़ी भी परेशानी होने पर सतर्कता बरतें। इस अवसर पर रानीपुर विधायक आदेश चौेहान, झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल, आक्सीजन प्लांट के जीएम वीके रायजादा, जीएम एचआर आर.आर शर्मा मौजूद रहे।