
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
परिवारिक कलह पर महिला बच्चे के संग गंगनहर में कूदी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। परिवारिक कलह के चलते गंगनहर में कूदी महिला व बच्चे का शवों को जल पुलिस ने पथरी पावर हाउस से बरामद कर लिया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
बहादराबाद एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि रविवार की सुबह एक महिला ने अपने 15 माह के बच्चे के साथ लोहे के पुल से गंगनहर में छलांग लगा दी। घटना की जानकारी राहगिरों ने पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए जल पुलिस को मौके पर बुलाकर दोनों की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया गया। जल पुलिस ने घंटों मशकत के बाद मां-बेटे का शव पथरी पावर हाउस से बरामद कर लिया। मृतका की पहचान निशा पत्नी विक्रम सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी सम्भल मुरादाबाद यूपी हाल रावली महदूद सिडकुल हरिद्वार के रूप में हुई है।
पुलिस ने मां-बेटे के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। बताया जा रहा हैं कि महिला का सुबह किसी बात को लेकर पति—पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। जिससे नाराज होकर महिला अपने 15 माह के बच्चे को लेकर घर से निकल गयी। पति ने सोचा कि गुस्सा शांत होने पर वापस लौट आयेगी। लेकिन जब वापस नहीं लौटी तो पति उसकी तलाश में निकल पड़ा और लोहे के पुल पर भीड़ जमा होता देख वहां पर रूक गया और वहीं उसको बच्चे को लेकर महिला के गंगनहर में कूदने की जानकारी लगी। पति की ही जानकारी पर मां—बेटे की शिनाख्त हुई।