
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का काली फीती बांध कर विरोध जारी
लीना बनौधा
हरिद्वार। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ उत्तराखंड के प्रांतीय संघ के आह्वान पर आंदोलन के प्रथम चरण के दूसरे दिवस भी कर्मचारियों ने महिला चिकित्सालस्य, जिला चिकित्सालय, सीएमओ कार्यलय,ऋषिकुल, गुरुकुल, आयुर्वेदिक चिकित्सालय,आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी,प्राथमिक/सामु स्वास्थ्य केंद्र में सभी कर्मचारियों ने काली फीती लगाकर विरोध प्रकट किया। संयोजक दीपक धवन, अरुण कुमार, अजय कुमार ने कहा कि संघ मांगे वर्षों से चली आ रही है किंतु महानिदेशालय, निदेशालय, आयुर्वेद विश्वविद्यालय द्वारा मांगो के संबंद्ध में वार्ता नही की जा रही है जिससे कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। उपशाखा गुरुकुल अध्यक्ष राकेश चंद्र ऋषिकुल उपशाखा के मंत्री जयनारायण सिंह राजकुमार, मूल चंद चौधरी ने कहा कि जब तक कर्मचारियों की मांगे पूर्ण नही होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। प्रदेश महामंत्री दिनेश लखेड़ा ने कहा कि सबकी बात मुख्यमंत्री द्वारा सुनी जा रही है किंतु सबसे छोटे तबके के कर्मचारियों की अग्रिम पंक्ति पर ड्यूटी के बाद भी सुनवाई नही हो रही है जो कि बेहद अफसोस जनक है 14 सितम्बर से17 सितम्बर को दूसरे चरण cmo ओर cms के माध्यम से महानिदेशक को ज्ञापन भिजवाया जायेगा ओर जब तक मांगो का निराकरण होने तक आंदोलन जारी रहेगा। विरोध प्रदर्शन करने वालों में शिवनारायण सिंह, छत्रपाल, जयनारायण सिंह, अरुण कुमार, नाथी राम,राकेश भंवर,कामेंद्र सिंह, अवनीश, राजकुमार, उमेश, दीपक धवन, शीशपाल सुखपाल सैनी, मूलचंद चौधरी, संदीप शर्मा, रामकुमार, अजय कुमार, बिट्टू, ताजबर सिंह नेगी, राजेन्द्र, सुरेश चंद, दिनेश नौटियाल, कमल आदि मौजूद थे।