पुलिस ने किये चोरी की चार बाइक और दो मोबाइल फोन बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कलियर पुलिस ने अंतराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सरगना को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसकी निशानदेही से पुलिस ने चार चोरी की बाइक और दो मोबाइल फोन बरामद किये है। वाहन चोर गिरोह का दबोचा गया सरगना क्षेत्र को पुराना शातिर गैंगस्टर है। जिसपर विभिन्न धाराओं में दर्जनों मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के सरगना के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि कलियर थाना क्षेत्र में लगातार हो रहे वाहन चोरी की वारदात के मद्देनजर अधीनस्थों को वाहन चोरी की घटनाओं का अनावरण करते हुए आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये गये थे। जिसपर पुलिस ने वाहन चोरी की वारदात स्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए चोरों की शिनाख्त के प्रयास किये गये। पुलिस को सीसीटीवी फूटेज से वाहन चोरी की वारदात के सम्बंध में अहम सुराग लगे। कैमरों की फूटेज में नजर आ रहे शख्स की पहचान क्षेत्र के एक शातिर गैंगस्टर रिहान इरानी उर्फ काला पुत्र युसूफ निवासी मदीना कॉलोनी देवबंद सहारनपुर यूपी के तौर पर हुई।
उन्होंने बताया कि वाहन चोर की शिनाख्त होने पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गयी। इसी दौरान पुलिस ने सूचना पर बाइक सवार गैंगस्टर एवं वाहन चोर रिहान को 52 दर्रा धनौरी के पास से दबोच लिया। जिसके पास से बरामद की गयी बाइक और मोबाइल क्षेत्र से चोरी किये हुए मिले। पुलिस ने अंतराज्यीय वाहन चोर गिरोह सरगाना एवं गैंगस्टर रिहान की निशानदेही से पुलिस ने चोरी की तीन बाइक ओर बरामद की। पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के सरगना से कुछ चोरी की चार बाइक और दो मोबाइल बरामद किये है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।