
हरियाणा में कब्बाडी गोदाम से कार बरामद, चार फरार
गिरोह के सदस्य वाहन चोरी मामले में कई बार जेल जा चुके
पुलिस कर रही आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्यवाही
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली नगर क्षेत्र से चोरी हुई फार्चूनर कार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हरियाणा में कबाड़ी के गोदाम में छापा मारकर बरामद की है। पुलिस टीम ने कार के साथ अन्तर्राज्य वाहन चोर गिरोह दो सदस्यों समेत कब्बाडी को दबोचा है। जबकि गिरोह के चार सदस्य फरार है। जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है। पुलिस को अन्तर्राज्य वाहन चोर गिरोह का खुलासा करने के लिए करीब दो सौ सीसीटीवी कैमरे खंगाले के बाद सफलता मिली है।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि 29 अप्रैल 2021 को यशदेव कुमार पुत्र सूरजभान गुप्ता निवासी जगदंबा निवास बैंक आॅपफ इंडिया के ऊपर देवपुरा हरिद्वार ने तहरीर देकर शिकायत की थी कि घर के नीचे खडी कार को अज्ञात लोग 28 अप्रैल की देर रात उड़ा ले गये। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरें में कैद हुई है। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर उपनिरीक्षक पवन डिमरी को कार चोरी के खुलासा करने का जिम्मा सौपा गया। जांच अधिकारी ने आसपास क्षेत्र में लगे करीब दो सौ सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। जिसमे मिले सुराग के आधार पर पुलिस टीम कार चोरों की तलाश में जुट गयी।
पुलिस टीम वाहन चोरों का पीछा करते हुए हिसार हरियाणा पहुंची। जहां पर मुखबिर से पुलिस टीम को वाहन चोरों के सम्बंध् में अहम सुराग लगा कि हरिद्वार से फार्चूनर कार चोरी करने वाले दो शख्स जलाल पुत्र यूसूफ निवासी कैला भट्टा मोती मस्जिद गील नम्बर 1 गाजियाबाद यूपी और अजरूद्वीन पुत्र इजराईल निवासी लहरोवादी मेवात हरियाणा जोकि फिलहाल सोहना हरियाणा में मौजूद हैं जोकि कल्लू नाम के कब्बाडी को कार बेच रहे है। इसी सूचना पर पुलिस टीम ने बिना वक्त गंवाये मुखबिर की निशानदेही पर छापा मारकर वाहन चोर गिरोह के दोनों सदस्यों को दबोच लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने चार अन्य साथियों अंकित पुत्र सुरेश कुमार, नीरज उर्फ अनिरूद्ध पुत्र बिजेन्द, पवन उर्फ पीके और संदीप निवासीगण माजरा पियाफ नारनोंद हिसार हरियाणा के साथ मिलकर फार्चूनर कार को 28 अप्रैल की रात हरिद्वार से चोरी की थी। कार को हरिद्वार से लाकर अजरूद्वीन के घर पर खडी कर दी। उसके बाद उन्होंने कार का सौदा कल्लू कब्बाडी से 4 लाख 50 हजार कर दिया। पुलिस को चकमा देने के लिए कार की असली नम्बर प्लेट बदलकर उसकी राजस्थान नम्बर की फर्जी प्लेट लगा कर कल्लू कब्बाडी के गोदाम में खड़ी कर दी है।
इस जानकारी पर पुलिस टीम ने कब्बाडी कल्लू के गोदाम में छापा मारकर कार बरामद करते हुए अब्दुल माजिद उर्फ कल्लू कब्बाडी पुत्र दीन मोहम्मद निवासी मालब नूहं मेवात हरियाणा को भी गिरफ्रतार कर लिया। अन्तर्राज्य वाहन चोर गिरोह के सदस्य पूर्व में भी कई बार जेल जा चुके है। पुलिस ने आरोपियों को लेकर हरिद्वार पहुंची और उनके खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद उनको न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया है। पुलिस फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी है। पुलिस दबोचेे गये आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्यवाही करने जा रही है।