हाईस्कूल में कु. साक्षी ने 86 और इंटर में कु. कशिश 79 प्रतिशत प्राप्त किये
अशोक वर्मा
हरिद्वार। उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2024 के अंतर्गत म्युनिसिपल इंटर कॉलेज, ज्वालापुर में इंटर में सफलता का प्रतिशत 95.46 रहा जबकि हाई स्कूल में छात्र-छात्राओं ने 93.50 प्रतिशत सफलता हासिल की। हाई स्कूल में छात्राओं की सफलता का प्रतिशत 96.35 रहा, जबकि छात्रों ने 90.8 प्रतिशत सफलता हासिल की। हाई स्कूल में कुमारी साक्षी ने 500 में से 430 अंक (86 प्रतिशत) प्राप्त कर स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया।
वहीं 82 छात्राओं में 26 ने प्रथम श्रेणी तथा 72 में से 6 छात्रों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की। इंटर में कुमारी कशिश अंसारी ने 500 में से 395 अंक(79 प्रतिशत) प्राप्त कर कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इंटर में 44 में से 25 छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार राठी, परीक्षा प्रभारी सुनील कटारिया व राजू सिंह, अलका अग्रवाल, अंजना अरोड़ा एवं समस्त स्टाफ ने छात्र-छात्राओं की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी को शुभकामनाएं प्रदान की।