■क्लीनिक का उद्घाटन मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ. मनीष दत्त करेगें
■विशेष अतिथि के तौर पर मेला अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता रहेगें मौजूद
■मानसिक रोगियों को शहर के भीतर अब सुलभता से मिल सकेगा उपचार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। मानसिक रोग से ग्रसित रोगियों को अब दूसरे शहर की ओर भटकना नहीं पड़ेगा। ऐसे रोगियों का उपचार अब हरिद्वार शहर के भीतर सम्भव हो सकेगा। वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ. राजीव रंजन तिवारी द्वारा मानसिक रोगियों को शहर में सुलभता के साथ उपचार मिल सके। इसके लिए उनके द्वारा भगत सिंह चौक के समीप शिवलोक कॉलोनी मार्ग स्थित शॉप नम्बर-02 में इंटीग्रेटेड न्यूरो संकेटरी क्लीनिक यानि एकीकृत न्यूरो मनोरोग क्लीनिक (आईएनपीसी) के नाम से खुलने जा रहे है। जिसका उद्घाटन 22 जनवरी को मुख्य अतिथि हरिद्वार के सीएमओ डॉ. मनीष दत्त द्वारा प्रातः 11 बजे किया जाएगा। इस दौरान विशेष अतिथि के तौर पर राजकीय मेला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता मौजूद रहेगेें।

वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ. राजीव रंजन तिवारी ने बताया कि मानसिक रोग के रोगियों को उपचार के लिए शहर के बाहर भटकना पड़ता था। जिनको शहर के बाहर आने-जाने में भारी परेशानी उठानी पड़ती थी। इसलिए मनोरोग रोगियों को उपचार बिना परेशानी के उनके ही शहर के भीतर सुलभता के साथ मिल सके। इसके लिए उनके द्वारा इंटीग्रेटेड न्यूरो संकेटरी क्लीनिक यानि एकीकृत न्यूरो मनोरोग क्लीनिक (आईएनपीसी) खोलने का निर्णय लिया है। क्लीनिक का उद्घाटन मुख्य अतिथि हरिद्वार के सीएमओ डॉ. मनीष दत्त द्वारा कल (सोमवार) सुबह 11 बजे किया जाएगा। इस दौरान विशेष अतिथि के तौर पर राजकीय मेला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता मौजूद रहेगेें।
उन्होंने बताया कि इंटीग्रेटेड न्यूरो संकेटरी क्लीनिक में केवल मनोरोग का ही उपचार नहीं होगा। बल्कि क्लीनिक में जौली ग्रांट के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. शिवम सेठी भी सप्ताह में तीन दिन अपनी सेवाएं देगें। इसके अलावा ऑडियों मेटरी, स्प्रीड थैरेपी (बच्चों को बोलने होने वाली दिक्कत) की कॉउसलिंग भी की जाएगी। क्लीनिक में मानसिक रोगियों का ईईजी की जांच, ईसीजी की जांच, ब्लड शुगर, ब्लेड प्रेशर आदि जांच की भी सुविधा रहेगी। क्लीनिक में रोगियों के प्रातः 10 बजे से सांय 6 बजे तक रजिस्ट्रेशन किये जाएगें।
