■पीडिता के रिश्ते का देवर और भाभी मासूम बेटे के अपहरणकर्त्ता निकले
■मासूम का अपहरण भिक्षावृत्ति तथा भविष्य में जरूरतमंद को बेचने के इरादे से किया
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। हरकी पैड़ी से सटे नाई घाट से अपहरण हुए एक साल के मासूम को पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने रूड़की से सकुशल बरामद करते हुए महिला समेत दो को गिरफ्तार किया हैं। अपहरणकर्त्ता कोई ओर नहीं बल्कि पीडिता के रिश्ते के देवर व भाभी निकली। जिन्होंने मासूम का अपहरण भिक्षावृत्ति कराने तथा भविष्य में जरूरमंद को बेच देने के इरादे से किया था। पुलिस ने आरोपी दम्पति के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। अपहरणकर्त्ताओं को पुलिस ने मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। मासूम के अपहरण का खुलासा एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने शनिवार को एसपी सिटी कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान किया।
उन्होंने बताया कि 09 अप्रैल 24 को हरकी पैड़ी से सटे नाई घाट से दिनदहाड़े एक साल के मासूम का अज्ञात द्वारा अपहरण कर लिया गया था। जिसके सम्बंध में पीडिता श्रीमती नीतू निवासी ग्राम दुमरिया बस्ती थाना अमरपुर जिला बांका बिहार ने कोतवाली नगर हरिद्वार में तहरीर देते हुए अपने बच्चे के अपहरण की शिकायत की थी। पुलिस ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए घटना से आलाधिकारियों को अवगत कराया गया था। उनके द्वारा मासूम के अपहरण की सवेंदनशीलता और गम्भीरता को देखते हुए अधीनस्थों को मुकदमा दर्ज कर शीघ्र घटना का अनावरण करने के निर्देश दिये थे। पुलिस ने तत्काल अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हरकी पैड़ी क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। कैमरे में मासूम का अपहरण कर ले जाता एक व्यक्ति नजर आया, इतना ही नहीं सीसीटीवी फूटेज में एक महिला की भूमिका भी संदिग्ध देखी गयी।
उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहे अपहरणकर्त्ता और संदिग्ध महिला की फोटो निकाल कर सोशल मीडिया व मीडिया के माध्यम से तलाश करने प्रयास किया गया। अपहरणकर्त्ता को दबोचने के लिए पुलिस टीम गठित करते हुए सीआईयू को भी टीम में शामिल किया गया। पुलिस की एक टीम पश्चिमी उत्तर प्रदेश रवाना की गयी और दूसरी टीम हरिद्वार में रहकर सीआईयू के साथ मिलकर हरकी पैड़ी से लेकर बस अड्डे और रेलवे स्टेशन के बीच सैकड़ो सीसीटीवी कैमरों को खंगालाते हुए मिले अपहरणकर्त्ताओं के के सुराग की कड़ियों को जोड़ते हुए उनका पीछा करना शुरू कर दिया। पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम सीसीटीवी कैमरों से मिले सुराग के जरिये बीती शाम को रूड़की जा पहुंची।
कप्तान ने बताया कि पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों से मिलती कड़ियों और मुखबिर तंत्र से मिले अहम जानकारी पर कलियर रूड़की रोड होटल कैनाल व्यू होटल के पास से को अपहरण हुए मासूम को सकुशल बरामद करते हुए अपहरणकर्त्ता महिला समेत दो को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम देवेंद्र पुत्र सूरजमल निवासी ग्राम जड़बड़ जरवर मीरनपुर थाना कुप्रोली जिला मुजफ्फरनगर उतर प्रदेश और महिला पत्नी मुकेश निवासी ग्राम नारगपुर थाना प्रतापुर मेरठ यूपी बताते हुए खुलासा किया कि मासूम का अपहरण भिक्षावृत्ति कराने तथा भविष्य में जरूरतमंद को बेच देने के इरादे से किया था। दोनों आरोपी पीडिता के रिश्ते में देवर और भाभी लगते है। पुलिस ने बरामद किये गये मासूम को पीडित परिवार के सुपूर्द कर दिया। पीडित परिवार ने बच्चे के सकुशल बरामदगी पर पुलिस का आभार जताया है। पुलिस ने दोनों अपहरणकर्त्ताओं के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, सीओ सिटी जूही मनराल आदि मौजूद रहे।
मासूम को सकुशल बरामद करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा, सीआईयू हरिद्वार प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्या कुमार पाल, कोतवाली नगर एसएसआई सतेन्द्र सिंह बुटोला, हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी संजीव चौहान, एएसआई दीपक ध्यानी, हेड कांस्टेबल मान सिंह नेगी, हेड कांस्टेबल संजय पाल, हेड कांस्टेबल सतेंद्र कुमार , सीआईयू हेड कांस्टेबल पदम, कांस्टेबल निर्मल, कांस्टेबल सुनील चौहान और कांस्टेबल सतीश नौटियाल शामिल रहे।