राजकीय इंटर काॅलेज ज्वालापुर में छात्रों को दी जानकारी
लीना बनौधा
हरिद्वार। छोटे-छोटे बच्चों में भी बढ़ती नशे की लत को देखते बेटी बचाओं बेटी पढाओं की ब्रांड एम्बेसडर डाॅ. मनु शिवपुरी ने चिंता व्यक्त की है। ब्रांड एम्बेसडर डाॅ. मनु शिवपुरी ने बच्चों को जागरूक करने का बीडा उठाया है। जागरूकता अभियान चलाये जाने पर उन्होनें उत्तराखण्ड के डीजीपी अशोक कुमार से सहयोग की अपील की है। जिन्होंने नशे के खिलाफ अभियान को पूरा सहयोग देने की हामी भरी है।
इसी क्रम में मंगलवार को ज्वालापुर क्षेत्र स्थित राजकीय इंटर काॅलेज ज्वालापुर में कोतवाली ज्वालापुर पुलिस और एडीटीएफ टीम के सहयोग से इनर व्हील क्लब हरिद्वार की अध्यक्षा एवं बेटी बचाओें बेटी बढाओं की ब्रांड एम्बेसडर डाॅ. मनु शिवपुरी व क्लब की सदस्यों बच्चों को नशे की बुराई के सम्बंध् में जागरूक किया। जिसमें बच्चों को नशे के दुष्परिणाम, ड्रग्स का सेवन व विक्रय करने पर सजा का प्रावधानों के बारे में अवगत कराया गया। इस अभियान के दौरान बच्चों को साइबर अपराधों से संबंध में भी जानकारी दी गयी।
इनर व्हील क्लब अध्यक्षा डाॅ. मनु शिवपुरी ने इस मुहिम को आगे भी जारी रखने की बात कही है। जागरूकता अभियान के दौरान ज्वालापुर एसएसआई नितिश शर्मा, नाॅरकोटिक अधिकारी, इनर व्हील क्लब की उपाध्यक्षा नीलम ननकानी, एडिटर पायल मित्तल, साक्षी गुप्ता, आई एसओ एवं रूपल अरोड़ा शामिल रहे।
