लंग्स इंफेक्शन से पीड़ित हैं बालक, देहरादून में चल रहा उपचार
उपचार में लाखों का खर्च आने पर परिवार आर्थिक संकट से रहा जुझ
लीना बनौधा
हरिद्वार। इन्नर व्हील क्लब हरिद्वार द्वारा प्रेसिडेंट डॉक्टर मनु शिवपुरी ब्रांड एंबेसडर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ द्वारा सभी सदस्यों ने मिलकर लंग्स इंफेक्शन से पीड़ित एक 8 वर्षीय बालक के परिजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी।
इन्नर व्हील क्लब प्रेसिडेंट डॉ. मनु शिवपुरी ने बताया कि बालक अत्यधिक लंग्स इंफेक्शन से पीड़ित है। जिसको उपचार के लिए रामकिशन मिशन में भर्ती कराया गया था, लेकिन उसकी स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बालक को उपचार के लिए देहरादून रेफर कर दिया। लेकिन देहरादून हॉस्पिटल में बालक के उपचार में लाखों का खर्च होने के कारण परिजन आर्थिक सकंट से जुझ रहे थे।
जिन्होंने इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा के होने के नाते मुझ से संपर्क करते हुए आर्थिक सहायता दिलाने का आग्रह किया। ताकि बच्चे का इलाज आर्थिक सकंट के कारण रूक न जाए। बालक के परिजनों के आग्रह पर उन्होंने और संजीव चौधरी (दाना पानी अशोका टाकीज) के साथ मिलकर हॉस्पिटल में होने वाले बिल की रकम को काफी कम कराया गया।
इन्नर व्हील क्लब हरिद्वार व संजीव चौधरी, नारायण आहूजा, सुनील अरोड़ा एवं कुष्ठ एवम् असहाय समिति द्वारा बिल का भुगतान किया गया। संजीव चौधरी के द्वारा बालक का आधार कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड बनवाया गया जोकि अग्रिम दिनों हेतु बिल हेतु लागू कर दिया जाएगा। इनरव्हील क्लब हरिद्वार की और से आर्थिक मदद के तौर पर बालक के परिजनों को दस हजार नकद डॉ मनु शिवपुरी, नीलम ननकानी एवं सीमा गुप्ता द्वारा दिये गये है। सीमा गुप्ता एवम् नीलम ननकानी ने कहा की इन्नर व्हील क्लब समाज में सहायता हेतु सदैव आगे रहेगा।
