आंदोलनकारियों के संघर्ष व बलिदान को भुला नहीं सकता: दीपक
लीना बनौधा
हरिद्वार। प्रेस क्लब में स्वतंत्रता दिवस समारोह उल्लास के साथ मनाया गया। अध्यक्ष दीपक नौटियाल ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक नौटियाल ने कहा कि आजादी हमें बड़े संघर्ष के साथ मिली है, जिसको भुलाया नही जा सकता। हम आजादी के आंदोलनकारियों के संघर्ष व बलिदान को भुला नहीं सकता। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर देश के विकास के योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा कि देश में आजादी के बाद हर क्षेत्र में जिस तरह से तरक्की की है, हम सबको इसमें योगदान करना है। इस मौके पर डां रजनीकांत शुक्ल ने कहा कि लम्बे संघर्ष व बलिदान के बाद हमे ये आजादी मिली है, आज हम स्वतंत्रता दिवस मना रहे है, ये लाखो देशभक्तो के बलिदान का परिणाम है, उनके बलिदान को कभी भुलाया नही जा सकता है। इस अवसर पर मेहताब आलम ने देश भक्ति गीत सुना कर पत्रकारों में जोश भर दिया। इस मौके पर गुलशन नैययर, सुभाष कपिल,ललितेन्द्र नाथ, त्रिलोक चन्द्र भटट,डॉ हिमांशु द्विवेदी,जोगिन्द्र मावी, मेहताब आलम,बाल कृष्ण शास्त्री, गगन दीप गोस्वामी, गोपाल कृष्ण पटुवर, अश्विनी अरोड़ा, जितेंद्र चौरसिया, श्रवण कुमार झा, पुरुषोत्तम शर्मा, सूर्य कांत बेलवाल, रामेश्वर दयाल शर्मा, दीपक मिश्रा, राजेंद्र नाथ गोस्वामी, अमित कुमार गुप्ता, महावीर,मनोज खन्ना,मनोज रावत, संजय रावल, ठाकुर शैलेन्द्र सिंह, बृजपाल सिंह, नरेश दिवान शैली, सुदेश आर्य,आदि सदस्य मौजूद रहे ।

