
हिंदुस्तान युनिलीवर कम्पनी प्रबंधन व स्टाॅफ पर मामला दर्ज
कोरोना संक्रमण फैलने के लिए प्रबंधन की मानी जा रही लापरवाही
मुकेश वर्मा/ लीना बनौधा
हरिद्वार। सिड़कुल स्थित हिंदुस्तान युनिलीवर कम्पनी में एकाएक कोरोना संक्रमण के मरीजों की बढती संख्या ने प्रशासन के होश उड़ा दिये है। पुलिस प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण मरीजों की बढती संख्या के लिए कम्पनी के प्रबंधन की लापरवाही मानते हुए प्रबंधन व स्टाफ के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिसकी जांच सिड़कुल एसओ को सौपी गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिड़कुल स्थित हिंदुस्तान युनिलीवर कम्पनी में एकाएक कोरोना संक्रमण के 288 मरीजों की संख्या ने सिड़कुल के उद्योगपतियों सहित प्रशासन में हड़कम्प मचा दिया है। आरोप है कि हिंदुस्तान युनिलीवर कम्पनी में कोरोना संक्रमण मरीजों की बढती संख्या के लिए प्रशासन कम्पनी प्रबंधन सहित स्टाॅफ की लापरवाही मान रही है। प्रबंधन व स्टाॅफ द्वारा जनपद के बाहर से आये कर्मियों की बिना ट्रैवल हिस्ट्री जाने और बिना होम क्वांरटाइन किये, उनसे कम्पनी में काम लिया जाता रहा है। जिनके सम्पर्क में आने वाले कर्मी कोरोना संक्रमित पाये जा रहे है। सिड़कुल एसओ लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि कम्पनी में पहला कोरोना मरीज 03 जुलाई को पाया गया। जोकि छुट्टी पर शादी में शामिल होने के लिए भिण्ड मध्य प्रदेश गया था और उसकी वापसी के बाद उससे कोई ट्रैेवल हिस्ट्री की जानकारी नहीं ली गयी और ना ही होम क्वांरटाइन ही किया गया, बाद में उनके टेस्ट की रिपोर्ट पाॅजिटीव पायी गयी। जिनके सम्पर्क में आने वाला कर्मी भी संक्रमित होता गया। जबकि 07 जुलाई को कम्पनी का दूसरा कर्मचारी भी कोरोना पाॅजिटिव पाया गया था। आरोप है कि दोनों कर्मचारियों के वापस आने के बाद कम्पनी प्रबंधन द्वारा इनकी ट्रैवल हिस्ट्री का सत्यापन नहीं किया गया और ना ही इनको क्वांरटाइन किया गया। आरोप हैं कि दोनों कोरोना संक्रमित कर्मियों के सम्पर्क में आने वाले कर्मी कोरोना संक्रमित हुए है। जिस कारण 19 जुलाई तक कम्पनी में 220 कर्मचारी कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने को आधार मानते हुए सिड़कुल थाने में कम्पनी प्रबंधन व स्टाॅफ पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि कम्पनी प्रबंधन की लापरवाही से जनता व मानव जीवन को खतरे में डाल दिया। पुलिस की ओर से उपनिरीक्षक राजेश कुमार की ओर से कम्पनी प्रबंधन व स्टाॅफ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। नगर पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय के अनुसार मुकदमे की जांच सिडकुल एसओ लखपत सिंह बुटोला को सौंपी गई है।