लीना बनौधा
हरिद्वार। 75 वे स्वतंत्राता दिवस पर इनरव्हील क्लब हरिद्वार की अध्यक्षा डाॅ. मनु शिवपुरी एवं टीम ने नगर कोतवाली हरिद्वार पहुंचकर स्वतंत्रता दिवस पुलिस के साथ मनाया। इनरव्हील क्लब द्वारा रिक्शा चालकों को टी शर्ट, अल्पाहार एवं मिष्ठान वितरित किया गया।
इस मौके पर नीलम ननकानी ने कहा कि हमें स्वतंत्रता दिवस को मिलजुलकर मनाना चाहिए। पायल मित्तल का कहना है कि स्वतंत्राता दिवस हमारे लिए अभिमान का विषय है।
डाॅ. मनु शिवपुरी ने कहा की स्वतंत्रता दिवस सिर्फ 1 दिन के लिए हमारी देख देशभक्ति का नहीं है, बल्कि हमारे अनगिनत देशभक्त वीरो की कुर्बानी का परिणाम है कि हम आज स्वतंत्रता के साथ खुली हवा में सांस लेते हैं उनकी कुर्बानी को हमें भूलना नहीं चाहिए। हमे हमेशा उनकी कुर्बानी को याद रखना चाहिए और देश भक्ति एवं देश प्रेम के साथ ही हमें देश के विकास की सोच के साथ आगे बढना चाहिए।
