
डाॅ. राजेश गुप्ता
16 सरकारी और 4 स्वयं सेवी संस्था कर रही संचालित
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। श्रावण मास कांवड मेले में आने वाले कांवडियों के स्वास्थ्य को लेकर जनपद में बीस हैल्थ पोस्ट खोली गयी है। जिनमें 16 सरकारी और 4 स्वयंसेवी संस्था द्वारा संचालित हो रही है। प्रत्येक हैल्थ पोस्ट पर एक चिकित्सक, एक फार्मेसिस्ट और एक चतुर्थ श्रेणी का कर्मी रखा गया है। कांवड मेले में हैल्प पोस्ट तीन शिफ्रटों में 24 घण्टे संचालित रहेगी। इस बात की जानकारी कांवड मेला कट्राॅल रूम प्रभारी चिकित्सक डाॅ. राजेश गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि कांवडियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 20 हैल्थ पोस्टों पर सभी प्रकार की औषधी उपलब्ध रहेगी। जनपद में बनायी गयी हैल्थ पोस्टों में 16 हैल्थ पोस्ट सरकार द्वारा संचालित की जा रही है। जिनमें मंशा देवी, हरकी पौडी, पंतद्वीप, रोडीबेल वाला मैदान, चण्डीघाट, बैरांगी कैम्प, शंकराचार्य चौक, पुल जटवाडा, रेगुलेटर पुल, बहादराबाद, पंतजलि, धनौरी, कलियर, नगर पालिका रूड़की, मंगलौर पुल, नसीरपुर पुल और अशफनगर शामिल है। जबकि स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा भूमानंद, मेरठ नर्सिग होम, संकल्प सेवी संस्था आदि है। उन्होंने बताया कि हैल्थ पोस्टों पर सीएससी, एनएचएम, गुरूकुल और ऋषिकुल के चिकित्सकों व फार्मेसिस्टों की सेवा ली जा रही है। इन हैल्थ पोस्टों पर समान्य तौर पर होने वाली बीमारी व छोटी चोटों का उपचार होगा। इसके अलवा अगर कोई बड़ी दुर्घटना होती हैं तो इन हैल्थ पोस्टों पर प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल मरीजों को जिला अस्पताल रेफर किया जाएगा। जहां पर चिकित्सक मरीजों का उपचार करेगें। डाॅ. गुप्ता ने बताया कि कांवड मेले में खुलने वाले हैल्थ पोस्टों का समय समय पर सीएमओ द्वारा निरीक्षण करते हुए होने वाले दिक्कतों का समाधान भी तत्काल कराया जाएगा।