वायरल वीडियों के आधार पर पुलिस मारपीट करने वाले लोगों की शिनाख्त में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। मयूर विहार कॉलोनी में गेट लगाने को लेकर चला आ रहे मामले में पुलिस ने पीडित परिवार की ओर से दूसरे पक्ष के 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा दूसरे पक्ष केे खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लेने के बाद उस खेमे में हड़कम्प मच गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस ने सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियों को भी अपनी जांच में शामिल कर मारपीट करने वाले लोगों की शिनाख्त के प्रयास तेज कर दिये है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आर्यनगर चौक ज्वालापुर स्थित सोधी नर्सिग होम की गली में मयूर विहार कॉलोनी में गेट लगाने को लेकर शनिवार से हंगामा चला आ रहा था। इस हंगामे ने रविवार को गेट लगाने का विरोध कर रहे परिवार में दूसरे पक्ष के लोगों ने दंबगई दिखाते हुए ना केवल उनको डराने का प्रयास किया, बल्कि जमकर मारपीट भी की गई।
आरोप हैं कि दूसरे पक्ष के लोगों ने बीच बचाव के लिए आये पीडित परिवार की महिलाओं व बच्चों को भी नहीं बख्शा और उनसे भी मारपीट की गई। बताया जा रहा हैं कि इस घटना में दो लोगों उत्तरांचल पंजाबी महासभा के पूर्व जिलाध्यक्ष परमानंद पोपली और संदीप अरोड़ा को काफी चोट आने पर उनको निजी हॉस्पिटल ले जाया गया था।

इस घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ आरोप लगाते हुए कोतवाली ज्वालापुर में तहरीर दी गयी। जिसपर पुलिस ने पीडित परिवार की बेटी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। पीडित परिवार की बेटी ने तहरीर में आरोप लगाया था कि बीच बचाव करने के दौरान दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए कपड़े फाड़ डाले। इतना ही नहीं पीडिता ने तहरीर में आशंका जाहिर की हैं कि भविष्य में उसके परिवार पर जान लेवा हमला किया जा सकता है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दूसरे पक्ष के 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस वायरल वीडियों से मारपीट करने वाले लोगों की शिनाख्त करने के प्रयास में जुट गयी है। दूसरे पक्ष के लोगों में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिए जाने के बाद हड़कम्प मचा हुआ है।

कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह के अनुसार पीडित की तहरीर पर दूसरे पक्ष के 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने वायरल वीडियों को अपनी जांच में शामिल किया है। जिसके आधार पर मारपीट करने वाले लोगों की पहचान करने का प्रयास करते हुए उनके खिलाफ करेगी।
