
सीमा बनौधा
हरिद्वार। कांवड यात्रा में वैसे तो बडी-बडी लाखों की कीमत से तैयार कांवड देखी जा रही है। लेकिन इस बीच एक ऐसी कांवड भी देखी गयी, जोकि देखने में तो छोटी व बेहद समान्य हैं, लेकिन उस कांवड को लेकर हरिद्वार पहुंचने वाले कांवडियों की सोच बड़ी है। कांवड यात्रा में छोटी व साधारण सी कांवड न केवल अच्छी सोच को लेकर हरिद्वार में सुर्खियां बटोर रही है।
बल्कि फरीदाबाद के कांवडिये की बड़ी सोच प्रशासनिक गलियारों में भी प्रशंसा पा रही है। कांवडियों ने इस कांवड के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया है। हरिद्वार में इस बार का कांवड़ मेला सिर्फ भक्ति और उत्साह ही नहीं, बल्कि समाज को जागरूक करने वाले अनोखे संदेशों से भी सराबोर देखी जा रही है। शिव भक्तों की कांवड़ें सिर्फ गंगाजल लाने का माध्यम नहीं, बल्कि विचारों की आवाज़ भी बन गई हैं।
