
साधु—संतों सहित राज्यमंत्री भी वैक्सीन लगवाने पहुंचे
लीना बनौधा
हरिद्वार। ऋषिकुल आयुर्वेद महाविधालय में आज कोविड-19 वैक्सीनेशन का चौथा चरण प्रारम्भ हुआ, जिसमें 45 वर्ष से 60 वर्ष मध्य आयु वर्ग को कोविड-19 वैक्सीन लगायी जा रही है। इस आयु वर्ग के लाभार्थियों में कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के लिये विशेष उत्सुकता दिखाई दी।
कोरोना के केस बढने के कारण जन समुदाय में वैक्सीन लगाने के प्रति जागरूकता बढी है। साथ ही साथ कुम्भ मेले में आये हुये साधु संतों में भी कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के प्रति विशेष उत्साह और आकर्षण देखने को मिल रहा है। श्री पंचायती बडा उदासीन अखाडा के महंत व्यास मुनि, महंत गोविंद दास महानिर्वाणी अखाडा से महंत यमुनापुरी, महंत कृष्णा उत्तराखण्डी, महंत नरेन्द्र भारती, महंत रमेश गिरी, महंत धीरज पुरी, पंचायती बडा अखाडा उदासीन के महामंडलेश्वर एवं हरिहर पुरूषोत्तम धाम के परमाध्यक्ष स्वामी जगदीश दास महाराज ने अपने शिष्यों के साथ भी कोविड-19 वैक्सीन लगवायी।
राज्यमंत्री राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य सलाहकार एवं अनुश्रवण परिषद उत्तराखण्ड के उपाध्यक्ष संजय सहगल ने भी वैक्सीन सेन्टर पर पहुंचकर कोविड-19 वैक्सीन लगवायी और सभी से अपील की कि महाकुम्भ को दृष्टिगत रखते हुये जो भी वैक्सीन लगवाने के दायरे में आते हैं वे सभी वैक्सीन लगवाने को सर्वोच्च प्राथमिकता दें साथ ही साथ दो गज की दूरी, मास्क लगाना एवं हाथों को बार बार धोना भी अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल रखें। कोविड-19 महामारी में लापरवाही बरतने से ही कोरोना के केस दिन प्रतिदिन बढ रहे हैं जो हम सभी के लिये चिन्ता का विषय है।
वैक्सीन सेन्टर पर वैक्सीन लगवाने वाले लाभार्थियों ने रेड क्रास सचिव डा0 नरेश चौधरी एवं वैक्सीनेशन सैन्टरस पर सहयोग करने वाले सभी रेडक्रास स्वयंसेवकों तथा स्वास्थय कार्यकत्रियों की विशेष सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। वैक्सीन टीम में डा0 भावना, डा0 अंजली, डा0 वैशाली,डा0 प्रीती रावत, डा0 बरखा, डा0 कल्पना,डा0 कंचन,डा0 अमिता,डा0 अवधेश,डा0 रोहित, डा0 विपिन नौटियाल, डा0 उर्मिला पाण्डेय, विकास देशवाल, संतोष कुमार, श्रीमती पूनम, शैली चौहान,रेशम चौहान, दीपा चौहान,पूजा गुप्ता,मन्जीत गौर, हीना नौटियाल ने सक्रिय सहभागिता की।