
ज्यादा नशा होने पर ठेके से सटे हाईवे के पास सो गया
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ससुराल आये युवक को बीती रात अज्ञात ट्रक ने कुचल दिया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर, परिजनों को सूचित कर दिया है। बताया जा रहा हैं कि मृतक शराब पीने का शौकीन था और श्यामपुर ठेके के पास रात को शराब अधिक पीकर हाईवे के पास ही सो गया। इसी दौरान अज्ञात ट्रक ने कुचल दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह श्यामपुर पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक को ठेके के पास अज्ञात वाहन ने कुचल दिया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया। मृतक की पहचान सिद्धात भारद्वाज पुत्र गोविन्द भारद्वाज उम्र करीब 28 वर्ष निवासी मायाकुण्ड ऋषिकेश के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर परिजनों को सूचित कर दिया है। श्यामपुर थाना एसओ दीपक कठैत के अनुसार मृतक बीते दिन ऋषिकेश से अपनी ससुराल गैण्डीखाता श्यामपुर आया हुआ था। मृतक शराब पीने का शौकीन था इसलिए वह शाम को ठेके पर शराब पीने के लिए पहुंचा। सिद्धात भारद्वाज ने अधिक शराब पीने के कारण उसको नशा ज्यादा हो गया। इसलिए वह ठेके के पास हाईवे के किनारे ही सो गया। इसी दौरान अज्ञात ट्रक ने उसको कुचल दिया। घटना की जानकारी तड़के आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर परिजनों को सूचित कर दिया है।