
दो ताश की गढ्ढी व हजारों की नगदी बरामद
जुआरियों को छुड़ाने केेे लिए रातभर पुलिस को झेलना पडा राजनीति दबाव
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कुशावर्त घाट के समीप स्थित एक गोदाम में चल रहे जुए की सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर आठ लोगों को गिरफ्रतार किया है। जिनके पास से पुलिस ने ताश की दो गढ्ढी व हजारों की नगदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा हैं कि सभी जुआरी स्थानीय होने के कारण उनको छुड़ाने के लिए राजनीतिक दबाव पूरी रात भर पुलिस को झेलना पड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि कुशावर्त घाट के समीप स्थित एक गोदाम में जुआ चल रहा है। सूचना पर पुलिस ने योजनाबंद तरिके से गोदाम पर छापा मारा। पुलिस की कार्यवाही से जुआरियों को हड़कम्प मच गया। बताया जा रहा हैं कि पुलिस से बचने के लिए जुआरी गोदाम में ही छुपने व वहां से भागने का प्रयास करने लगे। लेकिन पुलिस ने योजनाबंद तरिके से अपनी कार्यवाही को अंजाम दिया था। इसलिए जुआरी वहां से बच कर भाग निकालने में कामयाब नहीं हो सके। पुलिस ने मौके से जुआ खेल रहे आठ जुआरियों रोहित कोहली पुत्र दीपक कोहली निवासी राजा गार्डन जगजीतपुर कनखल, अजय कश्यप पुत्र केशव कश्यप निवासी श्यामपुर कांगड़ी, अमन पुत्र जितेंद्र सिंह निवासी मनसा देवी जोगिया मंडी हरिद्वार, शंकर पुत्र दानेश्वर शर्मा निवासी सब्जी मंडी मोती बाजार हरिद्वार, अर्जुन नारायण पुत्र महेश नारायण निवासी पालिका बाजार हरकी पौडी हरिद्वार और विक्रम गिरी पुत्र पवन गिरी निवासी बड़ा बाजार कोतवाली हरिद्वार को पकडा है। जिनके पास से पुलिस ने दो ताश की गढ्ढी और 22 हजार 80 रूपये बरामद हुए है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंघित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा हैं कि आरोपी स्थानीय होने के कारण उनको छुड़ाने के लिए रात भर पुलिस को राजनीतिक व अन्य लोगों का दबाव झेलना पड़ा। लेकिन पुलिस ने बिना किसी दबाव के आये आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी के अनुसार बीती रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुशावर्त घाट के पास से जुआ चल रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर छापा मारकर जुआ खेलते हुए आठ जुआरियों को गिरफ्रतार किया है। जिनके पास से पुलिस ने दो ताश की गढ्ढी व हजारों की नगदी बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।