
हरकी पौड़ी स्थित एसबीआई एटीएम मशीन से निकली हजारों की नगदी
चौकी प्रभारी का दावा पीडित की हर सम्भव की जाएगी मदद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। हरकी पौड़ी स्थित एसबीआई एटीएम मशीन से हजारों की नगदी निकाल लिए जाने की शिकायत दर्ज कराने के लिए पीडित चौकी के एक सप्ताह से चक्कर लगा रहा है। आरोप हैं कि चौकी प्रभारी द्वारा पीडित को बैंक से पत्र लिखवाने के नाम पर दौड़ाये जा रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सौरभ पुत्र मांगेराम मूल निवासी सहारनपुर यूपी हाल निवासी एक्कड़ कला पथरी हरिद्वार हरिद्वार में प्लम्बर का काम करता है। बताया जा रहा हैं कि गत 13 मई की शाम को प्लम्बर ने मण्डी समिति ज्वालापुर स्थित एसबीआई एटीएम मशीन से दो हजार की नगदी निकाली। लेकिन रात उसको मिले मोबाइल पर दो मैसेजों ने उसकी नींद हराम कर दी। जिसमें दस हजार और साढे छःहजार की नगदी निकाले जाने की जानकारी दी। जिसकी जानकारी पर प्लम्बर ने तत्काल मैसेज भेजकर अपने एटीएम कार्ड को ब्लाॅक करवा दिया और सुबह होते हुए पथरी थाने पहुंचकर मामले के सम्बंध् में तहरीर दी गयी। जिसपर पथरी थाने द्वारा पीडित को ज्वालापुर थाने यह कहते हुए भेज दिया कि मामला ज्वालापुर कोतवाली का है। जब ज्वालापुर कोतवाली पहुंचा तो ज्वालापुर पुलिस ने पीडित को बैंक से स्टेटमेन लाने को कह दिया। जिसपर 15 मई को पीडित ने बैंक पहुंचकर एक पत्र के माध्यम से मामले की जानकारी दी गयी। जिसपर बैंक ने पीडित की स्टेटमेन निकाल कर उसके हाथ में थमा दी। जिसमें 13 मई को तीन बार पैसे निकाले जाने की एंट्री थी। जिसमें शाम करीब 6 बजे मण्डी समिति ज्वालापुर स्थित एसबीआई से दो हजार की नगदी निकाली गयी। जबकि रात 10.36 मिनट पर दो बार पीडित के खाते से पैसे निकाले गये। पहली बार 10 हजार तो दूसरी बार 6,500 हरकी पौड़ी स्थित एसबीआई एटीएम मशीन से पैसा निकालना दर्शाया गया। जिसपर ज्चालापुर कोतवाली ने पीडित को हरकी पौड़ी चौकी यह कहते हुए भेज दिया कि मामला हरकी पौड़ी क्षेत्र का है। तभी से पीडित अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए हरकी पौड़ी चौकी के चक्कर काट रहा है। पीडित के अनुसार चौकी प्रभारी द्वारा उसकी शिकायत दर्ज करने की बजाय उसको बैंक से पत्र खिलवाने के नाम पर उसको दौड़ाया जा रहा है। हरकी पौड़ी चौकी प्रभारी अजय शाह के अनुसार पीडित आज उनसे मिला और अपनी शिकायत बतायी है। पीडित ने साबइर सैल से भी शिकायत की थी वहीं से वह कोतवाली नगर आया था। लेकिन पीडित ने कोई तहरीर नहीं दी है। वास्तव में पीडित रहने वाला सहारनपुर का है और फिलहाल रहता एक्कड कला पथरी में है। पीडित को वहीं पर अपनी शिकायत दर्ज करायी जानी थी। पीडित को होम ब्रांच सहारनपुर से स्टेटमेन लाने को कहा गया है। यदि उसने बैंक से स्टेटमेन निकलवा ली है। मगर उसने उनको उपलब्ध नहीं करायी है। यदि पीडित तहरीर के साथ स्टेटमेन के साथ शिकायत करेगा तो उसकी पूरी मदद की जाएगी।