मुख्याधिष्ठाता ने कराया पूर्व दो मुख्याधिष्ठाता समेत तीन पर मुकदमा
मुकेश वर्मा
हरिद्वा। गुरूकुल महाविद्यालय के मुख्याधिष्ठाता नेे महाविद्यालय के मुख्य कार्यालय का ताला तोड़ कर महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब करने का मामला दर्ज कराया है। तहरीर में गुरूकुल महाविद्यालय के पूर्व दो मुख्याधिष्ठाता व एक निदेशक को नामजद किया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि गुरूकुल महाविद्यालय के मुख्य मुख्याधिष्ठाता सोम प्रकाश चौहान ने कनखल थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया हैं कि 07 फरवरी 22 को निदेशक अनिल गोयल, गुरूकुल महाविद्यालय के पूर्व मुख्याधिष्ठाता यशवंत सिंह चौहान, पूर्व मुख्याधिष्ठाता क्षेत्रपाल सिंह चौहान द्वारा मुख्य कार्यालय का ताला तोड़कर महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब कर दिये।
जिसके सम्बंध् में तत्कालीन मुख्याधिष्ठाता बलवंत सिंह चौहान द्वारा उक्त लोगों के खिलाफ सूचना दी गयी थी। लेकिन पुलिस द्वारा कोेई कार्यवाही नहीं की गयी। तहरीर में उक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कानूनी कार्यवाही की मांग की गयी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।