
मेला कंट्रोल रूम पहंचकर सीसीटीवी के माध्यम से मेला क्षेत्र की मॉनेटरिंग, दिये निर्देश
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। प्रचलित कांवड़ मेंला के दौरान आईजी एलओ नीलेश भरणें हरिद्वार पहुंचें। जिन्होंने मेला क्षेत्र का भ्रमण किया गया तत्पश्चात सीसीआर पहुंचकर सीसीटीवी के माध्यम से पूरे मेला क्षेत्र की मॉनेटरिंग करते हुए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा गया कि अब कांवड़ मेंला चरम पर है सभी अधिकारी रोड़ पर रहेंगे और शिव भक्तों को उनके गन्तव्यों की ओर रवाना करें, किसी भी प्रकार से वाहनों को हाइवे या अन्य मार्गों पर पार्क न होने दें। समस्त पुलिस अधिकारी एवं कर्मी नम्रता से दृढ़ रहकर अपनी ड्यूटी का निर्वहन करेंगे।
बता दें कि कांवड मेले के अन्तिम चरण में हरिद्वार में डाक कांवड का सैलाब उमड़ पड़ा है। जिनको व्यवस्थित करने के लिए पुलिस प्रशासन ने हाईवे और पार्किग स्थलों पर अपनी पूरी ताकत झौंक दी है। प्रशासन के लिए 21 और 22 जुलाई बेहद चुनौतीपूर्ण है। कांवड यात्रा में अभी तक पुलिस का पूरा ध्यान पैदल कांवडियों को नगर पटरी से सुरक्षित उनके गतंव्यों की ओर रवाना करना था, लेकिन अब डाक कांवड जिनकी यात्रा उनकी रफ्तार पर निर्भर करती है। इसलिए उनको सम्भालना पुलिस प्रशासन के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण है।