सपा प्रत्याशी डॉ. सरिता को मिल रहा जनता का भारी समर्थन
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। हरिद्वार विधानसभा सीट पर सपा प्रत्याशी डॉ. सरिता अग्रवाल ने शुक्रवार को पार्टी नेताओं व कार्यकत्ताओं के साथ श्रवणनाथ नगर, ब्रहा्रपुरी, अपर रोड आदि पर डोर—टू—डोर जनसम्पर्क अभियान चलाया।
इस मौके पर सपा प्रत्याशी डॉ. सरिता अग्रवाल ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस ने शहर में विकास के नाम पर केवल कोरे अश्वासन देने के अलावा कुछ नहीं दिया। यदि आप का अशीवार्द सपा को मिला तो शहर विकास की रफ्रतार पकडेगा। शहर के बेरोजगारों को रोजगार दिलाया जाएगा। तीर्थ नगर में भाजपा के शासनकाल में जिस तरिके से नशे ने अपने पैर पसारे है। उसपर लगाम लगाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अब तक आप सभी भाजपा व कांग्रेस को मौका देकर उनको परख चुके है। वह चाहती हैं कि आप लोग शहर की सेवा करने का एक मौका मुझे दें। वह जनता के उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेगी।
इस मौके पर प्रदेश महामंत्री डॉ. राजेश पराशर ने कहा कि जनता भाजपा व कांग्रेस के कार्यकाल को देख व परख चुकी है। एक मौका सपा को भी जनता दे, ताकि सपा को भी शहर की जनता की सेवा करने का मौका मिले।
युवजन सभा राष्ट्रीय महासचिव लवकुमार दत्ता ने हरिद्वार विधानसभा सीट प्रत्याशी डॉ. सरिता अग्रवाल के पक्ष में लोगों से वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि कुंभ मेले में शहर के विकास के लिए आये भारी भरकम बजट को किस तरह भाजपा नेताओं ने ठिकाने लगने का काम किया। यह बताने की जरूरत नहीं हैं, शहर की स्थिति कुंभ से पूर्व जैसे थी बाद में भी वही नजर आ रही है।
सपा प्रत्याशी डॉ. सरिता अग्रवाल को डोर—टू—डोर जनसम्पर्क अभियान के दौरान जो जनता का प्यार व आशीवार्द और भारी समर्थन मिल रहा है। लोगों ने सपा प्रत्याशी डॉ. सरिता अग्रवाल को वोट देने का वादा किया है।
जनसम्पर्क अभियान के दौरान छात्र सभा के जिला अध्यक्ष कपिल शर्मा, आस्तिक यादव, विजय कश्यप, अनिल तोमर, सुषमा अग्रवाल, कनक कश्यप, रानी शर्मा, जसवीर सिंह, कोमल रानी, अनिल तोमर, वासुदेव, किशन भाई, जसवीर कौर, लक्ष्मी, रेनू भट्ट, विशाखा नैना, साक्षी, काजल सिंह, पूजा शर्मा, पिंकी कुमारी, सोनिया सिंह, कौशल रानी, रजनी शर्मा आदि शामिल रहे।

