
संतोष चौेहान, किरन बाल्मिकी सहित नेताओं ने किया प्रेसवार्ता में ऐलान
कांग्रेस पार्टी हाई कमान को करीब सौ नेताओं के नामों के साथ भेजा पत्र
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्राी हरीश रावत को वर्ष 2022 विधानसभा चुनाव में उत्तराखण्ड में मुख्यमंत्री चेहरा बनाये जाने की मांग करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राव आफक अली, पूर्व महिला आयोग की अध्यक्षा संतोेष चौहान, किरन बाल्मिकी सहित अन्य नेताओं ने कांग्रेस पार्टी हाई कमान को पत्र भेजा है। जिसमें करीब सौ नेताओं के नाम लिखकर उनकी सहमति का दावा किया जा रहा है। नेताओं ने दावा किया हैं कि अगर हरीश रावत को मुख्यमंत्री चेहरा बनाया गया तो निश्चत उत्तराखण्ड में कांग्रेस की सरकार बनेगी। लेकिन साथ ही हाई कमान को सीधे तौर पर चेताया भी गया हैं कि यदि उनकी भावना को नजर अदांज किया गया तो सभी मिलकर कांग्रेस से इस्तीफा दे देगेें।
उक्त नेता सोमवार को प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में आगामी विधानसभा चुनाव में हरीश रावत को मुख्यमंत्री चेहरा बनाने पर न केवल उत्तराखण्ड में कांग्रेस की सरकार बनेगी, बल्कि देश के भीतर भी कांग्रेस पार्टी को लाभ मिलेगा। हरीश रावत ने ही वर्ष 2000 से ही लेकर आज तक उत्तराखण्ड में कांग्रेस को खड़ा करने में अपना जीवन समर्पित कर दिया और दो-दो बार कांग्रेस की सरकार लाने और पांच-पांच एमपी जीताने में का श्रय भी उन्हीें को जाता है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं नरेन्द्र मोदी, अमित शाह, उद्योग पति रामदेव सहित कांग्रेस पार्टी के भीतर घातियों को एक मिशन था कि हरीश रावत को हराओं, ताकि हमे मौका मिले जोकि हरीश रावत के रहते सम्भव नहीं था। हरीश रावत जी ने मुख्यमंत्री रहते हुए उत्तराखण्ड में विकास और जनता के हितों के लिए कई कार्य किये। जिन्हें आज भी प्रदेश की जनता द्वारा याद किया जा रहा है। उन्होंने कांग्रेस हाई कमान को चेताया कि यदि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं बनाया गया तो कांग्रेसी नेता बहक जाएगे। जिनके आगेे कांग्रेस के अलावा कई राजनीतिक दलों के विकल्प सामने है। कांग्रेसी नेताओं के आप, भीम आर्मी, ओवैसी, सपा, बसपा और यूकेडी के नेता सम्पर्क में है। यदि कांग्रेसी पार्टी के प्रति समर्पित कार्यकत्ताओं की भावनाओं को नजरअदांज किया गया तो जनपद से सौ कांग्रेसी नेता कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह देगें। प्रेसवार्ता के दौरान उक्त नेताओं सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे।