लीना बनौधा
हरिद्वार। रानीपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित नगर पालिका शिवालिक नगर वार्ड नंबर 5 के नारायण वाटिका काॅलोनी में सोमवार को विधायक आदेश चौहान ने लाॅकिंग टाइल्स से बनने वाली सड़क का निर्माण कार्य विधि विधान से पूजा कराने के बाद शुरू कराया। इस अवसर पर विधायक आदेश चौहान ने क्षेत्रवासियों को केंद्र और राज्य सरकार की कई महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जानकारी दी और पूरी विधानसभा के विकास के लिए अपने आप को संकल्पित बताया। उन्होंने कहा कि रानीपुर विधानसभा क्षेत्र की हर समस्या का समाधान तेजी से किया जा रहा है। जहां पर भी विकास की आवश्यकता है वहां पर विकास कार्य कराए जा रहे हैं और क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत हो रही है। बहुत सारी जगह नई सड़क व खड़ंजे बनाए जा रहे हैं। भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी गौरव पुंडीर ने बताया कि क्षेत्रवासियों ने फूल मालाओं से विधायक का स्वागत किया और विधायक का सड़क निर्माण के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अतुल वशिष्ठ, सोशल मीडिया प्रभारी गौरव पुंडीर, आईटी प्रभारी संदीप राठी महामंत्री चमन चौहान, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष शीतल पुंडीर, सभासद सुमन देवी, पवन शर्मा, विजेंद्र पवार, राजीव पुंडीर, सोशल मीडिया प्रभारी हिमानी अग्रवाल, अलका सिंह, संगीता अग्रवाल, प्रमिला, सपना शर्मा, ज्योति बंसल, आरती सिंह, रिंकी यादव, विनोद शर्मा, डीके बंसल, हनुमान यादव, श्याम कुमार, राजेश त्यागी, संजय सिंह, मनवीर, जेपी गुप्ता , गगन बंसल, राजेश बालियान, जयपाल पुंडीर, सुनील तोमर, प्रदीप तिवारी एवं क्षेत्रा के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
