
महिला के भाई ने कराया जीजा पर जानलेवा हमले का मुकदमा
भाई ने जीजा से बताया अपनी बहन की जान को खतरा
पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिडकुल क्षेत्र में शनिवार की सुबह किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के चलते पति ने पत्नी के साथ मारपीट कर चाकू से कई वार कर घायल कर फरार हो गया। घटना से क्षेत्र मे अफरा-तफरी मच गयी। घायल महिला को उपचार के लिए 108 की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उसका उपचार चल रहा है। घटना के सम्बंध में घायल के भाई की ओर से जीजा के खिलाफ सिडकुल थाने में तहरीर देकर शिकायत की है। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है।
सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि रोहित कुमार पाण्डेय पुत्र विशुन कुमार पाण्डेय निवासी ग्राम बेनीसराय लहरपुर सीतापुर यूपी हाल फ्रेण्डस कॉलोनी रावली महदूद सिडकुल हरिद्वार ने तहरीर देकर शिकायत की है। शिकायत में कहा गया हैं कि शनिवार को उसके जीजा राजेश कुमार पाण्डेय पुत्र अवधेश पाण्डेय निवासी अशोकपुर रामनगर बाराबंकी यूपी हाल पानी की टंकी के समीप रावली महदूद सिडकुल ने उसकी बहन के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की नीयत से चाकू से कई वार कर गम्भीर रूप से घायल कर फरार हो गया।
आसपास के लोगों ने उसकी बहन को घायल हालत में उपचार के लिए 108 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उसका उपचार चल रहा है। तहरीर में महिला के भाई ने आशंका जाहिर की हैं कि उसका जीजा उसकी बहन को कभी भी जान से मार सकता है। इसलिए उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ जान लेने के प्रयास का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।