
*मायापुर से गुरूकुल विवि ज्वालापुर तक सफाई अभियान में जुटी टीम
*सफाई अभियान में एचआरडीए के अधिकारियों व कर्मियों ने लिया हिस्सा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कांवड मेला सकुशल सम्पन्न होने पर एचआरडीए भी मेला क्षेत्र में सफाई अभियान में जुटी है। एचआरडीए की टीम ने मायापुर हरिद्वार से लेकर सिंहद्वार से होते हुए गुरुकुल महाविद्यालय ज्वालापुर तक नहर पटरी पर सफाई अभियान चलाया गया। सफाई अभियान में अधिकारियों से लेकर कर्मियों ने हिस्सा लिया।

बताया जा रहा हैं कि सफाई अभियान के तहत चार ग्रुप बनाये गये थे जिसमें अधिकारियों से लेकर कर्मी शामिल रहे। जिन्होंने चंद घंटों के भीतर नहर पटरी से बिखरा कूडा करकट को एकत्रित करते हुए वाहनों में भरकर वहां से हटाया गया। एचआरडीए द्वारा कांवड मेले के समाप्ति के बाद सफाई अभियान चलाते हुए शहर को साफ व सुन्दर बनाने के लिए अपनी जिम्मेदारी को निभाने पर शहर में एचआरडीए के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह की टीम की प्रशंसा की जा रही है।


एचआरडीए की सफाई अभियान टीम में टीपी नौटियाल अधिशासी अभियंता, विनोद कुमार राव, सुरेश कुमार, गोपाल कृष्ण शर्मा, प्रशान्त सेमवाल, डीएस रावत , वर्षा, बृजेश उपाध्याय, विपिन सिंह राणा, जसपाल, यशवंत सिंह, वन्दना, प्रभात सिंह, मनवर सिंह नेगी, सत्य कुमार, राजन थापा, पंकज कुमार, नीतू अरोड़ा, केपी सिंह, संदीप जोशी, महेश भटनागर, प्रवीण माथुर, वीरपाल चौहान, विमल भट्ट, शिवांकर, रुचि बडोनी, संजय चौहान, गोविंद सिंह, महादेव रावत, सुनीता डबराल, प्रखर अग्रवाल, नंदन सिंह नेगी, राम बाबू, अभिषेक यादव, प्रताप सिंह तोमर, राहुल बिरला, सोनिका पाल, दीपक लोधी, कमल कुमार, नीरज कुमार, मोहित खर्कवाल, कृतिका, रिया सैनी , रोहित वर्मा, ऋषभ शर्मा, , शबाना आजमी, अनन्त प्रसाद गैरोला, राजेन्द्र मिश्रा, रोहित कुमार वर्मा, संदीप सिंह, ऋषभ शर्मा, गोविंद शर्मा, विनय सक्सेना , हिमांशु पंत, प्रताप तोमर, पुष्पेंद्र कुमार, शुभम सैनी, अभिनव रावत, ममता शर्मा , नितिन डिमरी, सरिता प्रजापति, टीना धीमान, राघव राम, संजीव वर्मा, रघुवीर आदि शामिल रहे।