
पुलिस को मिला सुसाइट नोट, नहीं ठहराया किसी को मौत के लिए जिम्मेदार
हरिद्वार में ही कई वर्षो से करता था होटल व लॉज ठेके पर लेकर संचालित
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। होटल कारोबारी ने भोपतवाला स्थित एक धर्मशाला के कमरे में पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली। जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे का दरवाजा तोड कर शव बरामद किया। पुलिस ने मृतक की एक सुसाइट नोट भी बरामद किया है। जिसमें मृतक ने अपनी मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया हैं और ना ही जान देने की बात लिखी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महेन्द्र पुत्र प्रताप सिंह उम्र करीब 60 वर्ष निवासी ईष्ट कृष्ण विहार बी 35 खैरा नजबगढ नई दिल्ली ने भोपतवाला स्थित रामकली सदन धर्मशाला के कमरे में पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे का दरवाजा तोड कर पंखे से लटके शव को बरामद किया है। बताया जा रहा हैं कि मृतक ने बेडशीट की किनारी फाड कर उसको फंदे के रूप में इस्तेमाल किया था। पुलिस ने मृतक का एक सुसाइट नोट भी बरामद किया है। जिसमें मृतक ने अपनी मौत के खिलाफ किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है और ना ही सुसाइट नोट में जान देने की वजह ही लिखी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर घटना की जानकारी उसके परिजनों को भेज दी है। बताया जा रहा हैं कि मृतक लम्बे समय से हरिद्वार में ही होटल व लाॅज ठेके पर लेकर संचालित करने का कारोबार करता था। मृतक ने जिस धर्मशाला को आत्महत्या के लिए चुना उसके पास ही वह पिछले दो या तीन साल से दीप लाॅज को ठेके पर लेकर संचालित करता था। बताया जा रहा हैं कि मृतक बीती शाम ही रामकली सदन धर्मशाला पहुचा था और कमरा लिया था। लेकिन आज दोपहर तक वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो धर्मशाला के कर्मी ने उसके कमरे के दरवाजे पर दस्तक दी थी लेकिन कोई जबाब नहीं मिलने पर पुलिस को सूचित किया गया था। नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी के अनुसार होटल कारोबारी ने भोपतवाला स्थित एक धर्मशाला में पंखे से लटकर कर आत्महत्या कर ली। मृतक के पास से एक सुसाइट नोट बरामद किया गया है। जिसमें उसने अपनी मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर उसके परिजनों को सूचित कर दिया है।