रोडीबेलवाला मैदान स्थित झोपडी के बाहर से हुई लापता
पुलिस ने किया अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। रोडीबेल वाला मैदान से मंगलवार की शाम से चार मासूम सगी बहने घर के बाहर से संदिग्ध् परिस्थितियों में लापता हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने पीडित पिता की तहरीर पर मासूम के अपहरण का मुकदमा दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा हैं कि पीडित परिवार ने पडौसी युवक पर शक जाहिर किया हैं जोकि तभी से वह भी लापता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोज पुत्र सिगू मांझी निवासी झोग्गी झोपडी रोडीबेलवाला मैदान हरिद्वार अपनी पत्नी के साथ मजदूरी करता है। जिसकी चार लकडियां हैं जिनकी उम्र करीब डेढ साल, 4 साल, 9 साल और 12 साल है। बताया जा रहा हैं कि मंगलवार की शाम को चारों बहने झोपडी के बाहर से संदिग्ध् परिस्थितियों में लापता हो गयी। जिसकी जानकारी मनोज व उसकी पत्नी के घर पहुंचने पर हुई। जिन्होंने अपने कुछ लोगों के साथ मासूमों की तलाश की मगर कोई सुराग नहीं लग सका। पीडित पिता ने बुधवार की दोपहर को रोडीबेलवाला चौकी पहुंचकर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मामले के सम्बंध में आलाधिकारियों को अवगत कराया गया। रोडीबेलवाला क्षेत्र से चार मासूम सगी बहनों का संदिग्ध् परिस्थितियों में लापता होने से पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। बताया जा रहा हैं कि पीडित परिवार ने पडौसी युवक पर शक जाहिर किया हैं क्योकि वह भी तभी से लापता है। पुलिस ने चारों मासूमों के अपहरण का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा हैं कि पुलिस की एक टीम दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ के लिए रवाना हो गयी है। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी के अनुसार मंगलवार की शाम को रोडीबेलवाला मैदान से चार मासूम सगी बहने संदिग्ध् परिस्थितियों में लापता हो गयी। जिसकी जानकारी पर पुलिस ने पीडित पिता की तहरीर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
