
महिला पर बुरी नजर रखने को लेकर हुई हिस्ट्रीशीटर की हत्या
पुलिस शेष हत्यारोपियों की तलाश में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। हिस्ट्रीशीटर की हत्या का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने हत्यारोपी आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्रतार किया है। जिन्होंने हत्या के कारणों से पर्दा उठाते हुए खुलासा किया कि हिस्ट्रीशीट क्षेत्र की एक महिला पर बुरी नजर रखता था। जिसको कई बार समझाया जा चुका था, लेकिन वह नहीं मान रहा था। घटना वाले दिन भी हिस्ट्रीशीटर महिला के चक्कर में वहां पहुंचा था। जिसपर समझाने के दौरान मारपीट हो गयी और उसको पीटकर लोगों ने बड़ी गंगा में फेक दिया। हत्यारोपियों ने अन्य आरोपियों के नाम का भी खुलासा किया है। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बताते चले कि 15 मार्च की दोपहर को ठोकर नम्बर 10 पर ज्वालापुर क्षेत्र के एक हिस्ट्रीशीटर रोहित उर्फ हाथी पुत्र ब्रहा्रपाल निवासी लाल मन्दिर ज्वालापुर की एक करीब दो दर्जन लोगों ने मारपीट कर गंगा में फेंक कर हत्या कर दी थी। जिसके सम्बंध् में मृतक के भाई मोहित पुत्र ब्रह्मपाल निवासी राजीव नगर बस्ती ज्वालापुर हरिद्वार की तहरीर पर कोतवाली नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया था। तहरीर में भाई ने लिखा था कि 15 मार्च को वह अपने साथी शुभम व मोहित के साथ अपने घर से काम के सिलसिले में सीसीआर की तरफ जा रहे थे इसी दौरान उसके बड़े भाई रोहित उर्फ हाथी का फोन आया कि उसको कुछ लोग ठोकर नम्बर 10 पर मारपीट कर रहे हैं। सूचना पर समय जब वह अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचा तो हमने देखा कि गोलू ,नितेश ,शोला ,टुन्ना व अन्य 15-20 लोग उसके भाई को नदी किनारे मारपीट कर रहे हैं जैसे ही हम लोग उन लोगों को बचाने के लिए गए तो उन लोगों के द्वारा हमारे ऊपर भी जानलेवा हमला किया गया, जिसकारण वह लोग सड़क की तरपफ पुलिस सहायता के भागे। तभी उन लोगों ने मेरे भाई रोहित उर्फ हाथी को मार कर गंगा नदी में फेंक दिया। घटना की सूचना पर एसएसपी सेंथिल अबुदेंई कृष्णराज एस, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ अभय प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया था। घटना की जांच कोतवाली नगर एसएसआई जगमोहन रमोला को सौंपी गयी। पुलिस ने जल पुलिस हरिद्वार व एसडीआरएफ की टीम को देहरादून से बुलवा कर घटनास्थल से बिशनपुर कुंडी लक्सर तक शव की तलाश की गई, लेकिन हिस्ट्रीशीटर का शव नहीं बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपियों की तलाश को लेकर सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी की गयी। इसी दौरान सोमवार को दो आरोपी टुन्ना उर्फ नारायण झा पुत्र गोल्डन झा निवासी ठोकर नंबर 10 और शोला उर्फ शोभित पुत्र दिनांक निवासी ठोकर नंबर 10 को चंडीपुल से गिरफ्रतार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने घटना का खुलासा किया कि मृतक रोहित उर्फ हाथी उनके पड़ोस में रहने वाली एक महिला पर गलत नजर रखता था और उसी के चक्कर में मोहल्ले में आता जाता रहता था। जिस पर लोगों व महिला के परिवार वालों द्वारा उसको वहां आने से कई बार मना किया गया, लेकिन समझाने बुझाने वह धमकाने के बाद भी नहीं माना, 15 मार्च की दोपहर को एक बार फिर हमारे मोहल्ले में घुस आया। रोहित काफी दबंग किस्म का था और किसी को कुछ नहीं समझता था तब हम लोगों ने उस दिन एक राय होकर उसका विरोध किया तो वहां मारपीट हो गई। इसी दौरान उनके द्वारा रोहित उर्फ हाथी को मारपीट कर बड़ी गंगा में फेंक दिया। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान घटना में शामिल लोगों नाम नितेश पुत्र गोल्डन झा, गोलू उर्फ तस्लीम खान ,लढूढ उर्फ शिवा पुत्र भक्ता, बाॅबी पुत्र सूरज, राजू नंगा पुत्र सुशील, जाॅनी पुत्र गंगाराम व कुछ लोग जिनको बाॅबी ओर लढूढ जानते हैं शामिल थेे। इस जानकारी के बाद एसएसआई जगमोहन रमोला व रोडीबेलवाला चौकी प्रभारी एसआई पवन डिमरी ने उनकी निशानदेही पर चार अन्य आरोपियों जाॅनी पुत्र गंगाराम निवासी जोगियामंडी हाल टोकन नंबर 10, राजु उर्फ नंगा पुत्र सुशील निवासी चंडीबस्ती चंडीघाट पुल के नीचे श्यामपुर, गोलू उर्फ तस्लीम खान पुत्र नवाब निवासी मोहल्ला कड़च्छ ज्वालापुर और नितीश पुत्र गोल्डन झा निवासी ठोकर नम्बर 10 को गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस अब आरोपियों की रिमांड में लेने के लिए न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी के अनुसार हिस्ट्रीशीटर के हत्या के आधा दर्जन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्रतार कर लिया है। और शेष आरोपियों की गिरफ्रतारी के प्रयास किये जा रहे है, अभी तक हिस्ट्रीशीटर का शव बरामद नहीं हुआ है। लेकिन पुलिस शव की तलाश के प्रयास मे जुटी है।